ETV Bharat / state

पुलिस टीम पर हमला करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 10:53 PM IST

सहरसा में पुलिस टीम पर हमला करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में छह आरोपी गिरफ्तार
सहरसा में छह आरोपी गिरफ्तार

सहरसा : सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस टीम पर हमला करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपी भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तार सभी आरोपी सहरसा के रहने वाले हैं. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

सहरसा में छह आरोपी गिरफ्तार: बता दें कि बीते शनिवार की देर शाम सहरसा में पुलिस की टीम पर हमला हुआ था.पुलिस बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के खजूरी गांव में अपराधियों को पकड़ने गई थी. तभी पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने ईंट पत्थर और लाठी डंडों से हमला किया था. हमले में बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी अरमोद कुमार और एक JSI अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुअनि अरूण कुमार के बयान के आधार पर थाने में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने 22 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

पुलिस कर रही छापेमारी: केस दर्ज होने के बाद सहरसा एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठन की गई. जांच टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में नामजद 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज यादव, पप्पू यादव, सुभाष यादव, गणेश यादव, जयकिशोर यादव के रूप में हुई है. सभी भगवानपुर, वार्ड नं०-5 के रहने वाले हैं. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है.

सहरसा : सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस टीम पर हमला करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपी भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तार सभी आरोपी सहरसा के रहने वाले हैं. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

सहरसा में छह आरोपी गिरफ्तार: बता दें कि बीते शनिवार की देर शाम सहरसा में पुलिस की टीम पर हमला हुआ था.पुलिस बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के खजूरी गांव में अपराधियों को पकड़ने गई थी. तभी पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने ईंट पत्थर और लाठी डंडों से हमला किया था. हमले में बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी अरमोद कुमार और एक JSI अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुअनि अरूण कुमार के बयान के आधार पर थाने में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने 22 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

पुलिस कर रही छापेमारी: केस दर्ज होने के बाद सहरसा एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठन की गई. जांच टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में नामजद 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज यादव, पप्पू यादव, सुभाष यादव, गणेश यादव, जयकिशोर यादव के रूप में हुई है. सभी भगवानपुर, वार्ड नं०-5 के रहने वाले हैं. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें
सहरसा: तीन दिनों के अंदर मिथिलेश यादव पर दूसरी बार ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे

कोसी दियारा क्षेत्र का कुख्यात और तीन अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.