सहरसा: कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ ( Chhath Puja 2021 ) कोरोना सुरक्षा और टीकाकरण ( Vaccination ) के बीच सम्पन्न हुआ. जिले के महत्वपूर्ण घाटों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड- 19 टीकाकरण के स्टाॅल लगाये गये थे. जहां लोग कोविड टीका लगवा कर अपने आपको कोरोना से सुरक्षित कर रहे थे. जिन-जिन घाटों को ध्वनिविस्तार यंत्रों की व्यवस्था थी, वहां लोगों को इसके माध्यम से जागरूक कर कोरोना टीका लगाया गया.
यह भी पढ़ें - हर्षोल्लास के साथ भोजपुर में संपन्न हुई छठ पूजा, सोन नदी पर हजारों श्रद्धालुओं ने दिया भगवान भास्कर को अर्घ्य
स्थानीय प्रशासन, आयोजकों, लोक कलाकारों सहित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी इस दौरान पहले और दूसरे डोज से वंचितों को कोविड- 19 टीका लगवाने के लिए सार्थक प्रयास किये गये. स्वास्थ्य विभाग 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड- 19 टीका के दोनों डोज से आच्छादित करने के लिए कृत संकल्पित है.
जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन ने बताया कि जिले के चिह्नित 29 घाटों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान कोविड- 19 टीककारण की व्यवस्था की गई थी. जहां लोग जागरूक होकर अपना कोविड- 19 टीका का डोज लगवाते पाये गये. ऐसी उम्मीद की गई थी कि इस महापर्व के दौरान बाहर में रह रहे जिलेवासियों के आगमन से कोरोना का प्रसार हो सकता है. जिसे देखते हुए जिले में बाहर से आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट और टीकाकरण की खास व्यवस्था की गई थी.
विनय रंजन ने बताया कि बाहर से आने वाले जिलेवासियों में भी कोरोना को लेकर काफी जागरुकता देखी गई. जो लोग अपना पहला डोज जिले से बाहर लिये थे और उनका दूसरा डोज लेने का समय हो चुका था, वे अपनी दूसरी डोज लगवाते पाये गये. उन्होंने बताया इस दौरान लोगों को कोरोना के प्रति काफी जागरूक पाया गया. लोग कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाये पाते गये. लोगों को मास्क और समाजिक दूरी के नियमों का भी यथासंभव पालन करते पाया गया.
जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन ने बताया जिले में अबतक 14 लाख 40 हजार से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं. जिसमें से पहला डोज लेने वालों की कुल संख्या 10 लाख 35 हजार से अधिक की है. वहीं, दूसरे डोज लेने वालों की संख्या 4 लाख 4 हजार से अधिक की है. उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की स्थिति काफी मजबूत है. कोविड- 19 टीकाकरण के पिछले कुछ महाअभियानों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए घर-घर जाकर टीका लगाने का काम किया गया.
प्रबंधक विनय रंजन ने बताया कि जिले में अब तक लगाये गये कोविड- 19 टीका का सबसे बड़ा हिस्सा 18 से 44 वर्ष के युवा वर्ग को लगाया गया है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग को अब तक 8 लाख 64 हजार से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं. वहीं, 45 से 60 वर्ष के लोगों को 2 लाख 89 हजार और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को 2 लाख 86 हजार टीके लगाये जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें -
दीपोत्सव से जगमगाया IGIMS, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कोरोनावरियर्स के साथ मनाई दीपावली
CHHATH PUJA 2021: बिहार में छठ पूजा का अलौकिक संगम, देखें तस्वीरें