ETV Bharat / state

सहरसा: छपरा की घटना की नहीं हो पुनरावृत्ति , पुलिस हर छोटी-बड़ी सूचना पर कर रही छापामारी - सारण में जहरीली शराब से 75 मौत

सारण में जहरीली शराब से मौतों (Bihar Hooch Tragedy) के पुलिस और प्रशासनिक महकमे में बवाल मचा हुआ है. जिलों से लेकर थानों तक शराब और शराबियों को खोजने में पुलिस और उत्पाद विभाग ने पूरी ताकत झोंक दिया है. एक-एक बोतल और एक-एक शराबियों की तलाश में सहरसा पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

spurious liquor in Bihar
spurious liquor in Bihar
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 8:39 PM IST

सहरसा: सारण में जहरीली शराब से 75 मौत के बाद पुलिस महकमे के चौकीदार से लेकर आला अधिकारी जिलों में शराब की तलाश में जुट गये (Campaign Against Liquor In Saharsa) हैं. इसी कड़ी में रविवार को सहरसा सदर थाना क्षेत्र (Saharsa Sadar Police Station) के बैंजनाथपट्टी गांव स्थित तिलावे नदी के किनारे अवैध देसी शराब निर्माण में उपयोग किये जाने वाले जावा महुआ, गुड़ और प्लास्टीक के डब्बे को मौके पर नष्ट किया गया. इस दौरान कोई भी शराब कारोबारी नहीं पकड़ा गया है. वहीं पुलिस ने फरार शराब माफिया के पहचान किये जाने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें-चैन की नींद सो रही मधेपुरा पुलिस: उत्पाद विभाग ने पकड़ा एक ट्रक विदेशी शराब, करोड़ों रुपये कीमत

"देसी शराब निर्माण सामग्री को तिलावे नदी के किनारे सुनसान इलाके में एकत्र कर रखे जाने की सूचना पर छापेमारी की गई. इस दौरान कई सामग्री पकड़ी गई. मौके ही सामग्रियों को नष्ट कर दिया गया है." -सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्यक्ष

फरार शराब कारोबारी की तलाश जारीः सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि जब्त सामग्री से प्रतीत हो रहा था कि जल्द ही देसी शराब निर्माण की प्रक्रिया वहां प्रारंभ किया जाना था. सूचना के आधार पर छापामारी की गई छापामारी से पहले ही कारोबारी फरार होने में कामयाब रहे हैं. फरार कारोबारी की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

सहरसा: सारण में जहरीली शराब से 75 मौत के बाद पुलिस महकमे के चौकीदार से लेकर आला अधिकारी जिलों में शराब की तलाश में जुट गये (Campaign Against Liquor In Saharsa) हैं. इसी कड़ी में रविवार को सहरसा सदर थाना क्षेत्र (Saharsa Sadar Police Station) के बैंजनाथपट्टी गांव स्थित तिलावे नदी के किनारे अवैध देसी शराब निर्माण में उपयोग किये जाने वाले जावा महुआ, गुड़ और प्लास्टीक के डब्बे को मौके पर नष्ट किया गया. इस दौरान कोई भी शराब कारोबारी नहीं पकड़ा गया है. वहीं पुलिस ने फरार शराब माफिया के पहचान किये जाने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें-चैन की नींद सो रही मधेपुरा पुलिस: उत्पाद विभाग ने पकड़ा एक ट्रक विदेशी शराब, करोड़ों रुपये कीमत

"देसी शराब निर्माण सामग्री को तिलावे नदी के किनारे सुनसान इलाके में एकत्र कर रखे जाने की सूचना पर छापेमारी की गई. इस दौरान कई सामग्री पकड़ी गई. मौके ही सामग्रियों को नष्ट कर दिया गया है." -सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्यक्ष

फरार शराब कारोबारी की तलाश जारीः सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि जब्त सामग्री से प्रतीत हो रहा था कि जल्द ही देसी शराब निर्माण की प्रक्रिया वहां प्रारंभ किया जाना था. सूचना के आधार पर छापामारी की गई छापामारी से पहले ही कारोबारी फरार होने में कामयाब रहे हैं. फरार कारोबारी की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.