सहरसा: बिहार के सहरसा जिला का 69वां स्थापना दिवस (69th Foundation Day Of Saharsa) मनाया गया. चुनाव के बीच जिला स्थापना दिवस के आयोजन पर आदर्श आचार संहिता का असर देखने को मिला. बावजूद इसके प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ आम लाेग और स्कूल के बच्चे-बच्चियाें ने सुबह 7 बजे से अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक शामिल होकर जश्न मनाया. समाहरणालय परिसर से साईकिल रैली निकाली गयी.
ये भी पढ़ें-49 साल का हुआ रोहतास जिला, स्थापना दिवस पर बोले DM- गौरव और सम्मान का दिन
धूमधाम से मनाया गया जिला स्थापना दिवस: जिला स्थापना दिवस के मौके पर शहर के संजय पार्क में पौधारोपण किया गया. समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी आनंद शर्मा, उप विकास आयुक्त साहिला, अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप झा ने ध्वजारोहण के बाद 69 कलश दीप जलाए. वहीं स्थापना दिवस के मौके पर सहरसा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि जनता की भलाई के लिए रक्तदान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है.
निकाली गई साईकिल रैली: प्रेक्षागृह में जिला स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी आनंद शर्मा एसपी लिपि सिंह उप विकास आयुक्त सायला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किये. जिसके बाद कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये. जिले में विभिन्न विद्यालय के बच्चों के बीच भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसके बाद बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP