रोहतासः जिले के नगर थाना क्षेत्र के लालगंज इलाके में एक नहर में स्नान करने के दौरान 3 युवक डूब गये. 2 युवकों के शव को बरामद कर (2 Youth Died In Rohtas) लिया गया है. एक अन्य लापता युवक की तलाश गोताखोरों की मदद से जारी है. मौके पर स्थानीय पुलिस कैंप कर रही है. हादसे के बाद पीड़ितों के परिवारों में त्योहार के बीच मातम छा गया.
ये भी पढ़ें- दाह संस्कार में शामिल होने गए 2 युवक की डूबकर मौत, 1 को लोगों ने डूबने से बचाया
तीनों युवक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैंः एक मृतक की पहचान कंपनी सराय मोहल्ले के रहने वाले सत्यार्थ पाठक के रूप में की गयी है. वहीं दूसरा युवक गौरक्षणी इलाके के संतोषी मां पथ निवासी हरिओम प्रकाश बताया जा रहा है. दोनों की उम्र लगभग 20 वर्ष के करीब थी. दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. तीनों युवक आपस में दोस्त बताये जा रहे हैं. वहीं हादसे की सूचना के बाद से मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
क्या है मामलाः स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों युवक होली खेलने के बाद नहर में नहाने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान तीनों गहरे पानी में चले गये. इस दौरान डूबने के बारे में शोर मचने पर कई लोग बचाने के लिए नहर में उतरे. दो युवकों को नहर से निकाला गया, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी. वहीं तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में डूबने से 2 लड़कियों की मौत, होली पर हादसे से गांव में मातम
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP