रोहतास: अंधविश्वास के कारण एक और जान चली गई. दरअसल जिले के दरिहट इलाके के चिलबिला गांव (Chilbila Village) में घर में सो रहे एक 15 वर्षीय किशोर को सांप ने काट (Snake Bite In Rohtas) लिया. जिसके बाद परिजन उसे डॉक्टर के पास ले जाने की बजाय तांत्रिक के पास झाड़ फूंक के लिए ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- महिला को जिस विषैले सांप ने काटा उसे साथ लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, मच गई अफरातफरी
जानकारी के मुताबिक डेहरी प्रखंड के चिलबिला गांव में एक 15 वर्षीय किशोर बबलू कुमार को सांप ने काट लिया था. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि परिजन पहले डॉक्टर के यहां बबलू को नहीं ले जाकर तिलौथू के चंद्रपुरा स्थित मां सती स्थान मंदिर ले गए औरा झाड़-फूंक करवाने लगे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें- Kishanganj News: बिहार के अस्पताल में अंधविश्वास का खेल, डॉक्टर बने मूकदर्शक... दो-दो तांत्रिक कर रहे इलाज
मृतक किशोर के पिता की मानें तो जब बेटे की स्थिति बिगड़ने लगी, तो डेहरी के निजी क्लीनिक में ले गए. जहां चिकित्सक ने बबलू को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि लड़का जब सोया हुआ था, उसी दौरान सांप ने उसे काट लिया. मृतक बबलू चिलबिला गांव के शिवनारायण राम का पुत्र था.
यह भी पढ़ें- सहरसा: सदर अस्पताल में अब डॉक्टर नहीं तांत्रिक करते हैं झाड़-फूंक से इलाज
"दो बजे रात को सांप घर में घुस गया था. लड़के ने सांप का सिर पकड़ लिया था और जब मैंने खींचा तो मेरे हाथ से सांप छूट गया. दोबारा कपड़ा लेकर खींचे तो सांप निकल गया. लेकिन उसी समय सांप ने मेरे बेटे को काट दिया था."-शिव नारायण राम, मृतक के पिता
बहरहाल दशहरे के दूसरे दिन किशोर की मौत से गांव में मातम का माहौल है. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. अंत में बच्चे के शव को सोन नदी में प्रवाहित कर दिया गया.
बता दें कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में जहरीले सांप प्रवेश कर जाते हैं और खासकर रात्रि के समय में घर में घुसकर सो रहे ग्रामीणों को काट देते हैं. ज्यादातर ग्रामीण सांप काटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं जिसके कारण विलंब होने से सांप का जहर पूरे शरीर में फैल जाता है. जिसके कारण उनकी समय पर इलाज के अभाव के कारण मौत हो जाती है.