रोहतास : बिहार के रोहतास जिले स्थित चेनारी थाना क्षेत्र के नरैना के पास सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद (Youth Dead Body Found In Rohtas ) होने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान नारायणपुर गांव के रहने वाले अमन कुमार के रूप में हुए हैं. जो मुरली मनोहर सिंह का पुत्र था. वहीं घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर उतर कर जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें - रोहतास में किशोर की चाकू से गोदकर हत्या
घर से बुलाकर हत्या! : मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों ने फोन कर अमन को बुलाया था. बाद में पता चला कि अमन का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ (Murder In Rohtas) है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना से नाराज आक्रोशित लोगों ने नरैना गांव में सड़क पर बैठ गये. ग्रामीणों ने शिवसागर से चेनारी जाने वाली पथ को जाम कर दिया. इस घटना के बाद लोग काफी आक्रोशित हैं.
''बच्चे की जान चली गयी है. यह चौथी घटना है. कभी घर में हत्या कर दी जाती है तो कभी सड़क पर बुलाकर मर्डर कर दिया जाता है. कभी भी मामले की जांच नहीं हुई है. तभी फिर से इस तरह की घटना घटी है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.''- संतोषी देवी, मृतक की दादी
पहले भी कई वारदातों को दिया जा चुका है अंजाम : ग्रामीण बताते हैं कि पहले भी इस इलाके में इस तरह के वारदात हो चुके हैं. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी. मौके पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचे हैं तथा लोगों को समझाया बुझाया जा रहा है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.