रोहतास: जिले में गुरुवार को नगर पंचायत कोआथ के मझौली वार्ड में कचरा प्रबंधन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी ने किया. कार्यशाला में सिटी मैनेजर अभिनय कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में लोगों को जानकारी दी.
कार्यशाला में सिटी मैनेजर अभिनय कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कचरा का रखरखाव कैसे करना है. वहीं, साथ ही मझौली कचरा प्रबंधन केंद्र के संचालक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के अंतर्गत लगभग 14 महिलाएं जो समूह की महिलाएं हैं. उन्हें कचरा प्रबंधन से संबंधित गिला, सूखा कचरा का रखरखाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया है.
यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर: सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों को गुलाब देकर किया गया जागरूक
कचरा रखरखाव की दी जानकारी
'ग्रुप की महिला घर-घर जाकर सभी घरों की महिलाओं को यह जानकारी देंगी की गीला कचरा हरा कचरा की बाल्टी में रखना है. जैसे बचा हुआ खाना दाल चावल, सब्जी रोटी, हरा सब्जी का छिलका अलग रखना है. तथा सूखा कचरा यानी नीली बाल्टी में रखना है, घर का झाड़ू का कचरा कागज, बगीचा का सूखा पत्ता, लोहा, लोहे के बर्तन, अलमुनियम , खिलौना ,प्लास्टिक पॉलिथीन बैग इत्यादि को अलग रखना है.'- अनिल कुमार सिंह, संचालक, मझौली कचरा प्रबंधन केंद्र