ETV Bharat / state

रोहतास: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मुआवजे के लिए लोगों ने किया सड़क जाम - सड़क हादसे में मजदूर की मौत

अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक 40 साल के मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. वहीं मौके पर पहुंचे बी़डीओ प्रशांत कुमार ने पारिवारिक लाभ के तहत मिलने वाली तत्काल राशि 20 हजार रुपये परिजन को दिए. साथ ही टाटा मोटर्स की ओर से सहायाता के रूप में मृतक के परिजन को 10 हजार रुपये दिए गए.

Worker died due to uncontrolled car hit in Rohtas
अनियंत्रित कार की चपेट में आने से मजदूर की मौत
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 3:36 AM IST

रोहतास(डेहरी): जिले के काराकाट डेहरी बिक्रमगंज मेन रोड पर लोहड़ी बांध के पास टाटा मोटर्स वर्कशॉप के सामने अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक 40 साल के मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए पीएचसी कोठारी लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डेहरी की ओर से बिक्रमगंज जा रही तेज रफ्तार कार ने जमुआ गांव के पास दो युवकों को चकमा दे दिया. जिससे दोनों युवकों को हल्की चोटें आई. जिसके बाद उस गांव के लोगों ने कार चालक को पकड़ने के लिए बाइक से पीछा किया. बाइक से पीछा होते देख कार चालक और तेज रफ्तार से भागने लगा. इसी दौरान काम कर साइकिल से घर जा रहे मजदूर तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया.

परिजनों को सता रही घर चलान की चिंता
मृतक की पहचान पुर्नवासी सिंह के रूप में हुई है. जो बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के लिंगा गांव निवासी है. वहीं, मजदूर की मौत के बाद लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.परिजनों का कहना है कि मजदूर की मौत के बाद अब उसके तीन बेटियों और एक बेटा का पालन कैसे होगा?

पुलिस ने जब्त किया कार
जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ रविराज और थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने लोगों को समझा कर जाम हटवाया. वहीं, बीडीओ प्रशांत कुमार ने पारिवारिक लाभ के तहत मिलने वाली तत्काल राशि 20 हजार रुपये नगद परिजन को दिया. टाटा मोटर्स की तरफ से परिजन को मदद के लिए 10 हजार रुपये की नगद राशि दी गईच. इसके अलावा पुलिस ने कार जब्त कर लिया.

रोहतास(डेहरी): जिले के काराकाट डेहरी बिक्रमगंज मेन रोड पर लोहड़ी बांध के पास टाटा मोटर्स वर्कशॉप के सामने अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक 40 साल के मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए पीएचसी कोठारी लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डेहरी की ओर से बिक्रमगंज जा रही तेज रफ्तार कार ने जमुआ गांव के पास दो युवकों को चकमा दे दिया. जिससे दोनों युवकों को हल्की चोटें आई. जिसके बाद उस गांव के लोगों ने कार चालक को पकड़ने के लिए बाइक से पीछा किया. बाइक से पीछा होते देख कार चालक और तेज रफ्तार से भागने लगा. इसी दौरान काम कर साइकिल से घर जा रहे मजदूर तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया.

परिजनों को सता रही घर चलान की चिंता
मृतक की पहचान पुर्नवासी सिंह के रूप में हुई है. जो बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के लिंगा गांव निवासी है. वहीं, मजदूर की मौत के बाद लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.परिजनों का कहना है कि मजदूर की मौत के बाद अब उसके तीन बेटियों और एक बेटा का पालन कैसे होगा?

पुलिस ने जब्त किया कार
जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ रविराज और थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने लोगों को समझा कर जाम हटवाया. वहीं, बीडीओ प्रशांत कुमार ने पारिवारिक लाभ के तहत मिलने वाली तत्काल राशि 20 हजार रुपये नगद परिजन को दिया. टाटा मोटर्स की तरफ से परिजन को मदद के लिए 10 हजार रुपये की नगद राशि दी गईच. इसके अलावा पुलिस ने कार जब्त कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.