ETV Bharat / state

सासाराम सदर अस्पताल में महिला स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित, अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप - कोरोना से रिकवरी रेट

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने कहा कि महिला स्वास्थ्य कर्मी चाइल्ड विभाग में अपनी सेवा दे रही थी. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चाइल्ड विभाग को खाली कराकर सैनिटाइज करा कर बंद कर दिया गया है.

सासाराम सदर अस्पताल
सासाराम सदर अस्पताल
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 6:22 PM IST

रोहतास: जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि, रिकवरी आंकड़े कुछ राहत जरूर दे रहे हैं. शुक्रवार को सासाराम सदर अस्पताल की एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.

'महिला कर्मी को किया गया आइसोलेट'
संक्रमित महिला कर्मी सासाराम सदर अस्पताल में जीएनएम है. संक्रमण की पुष्टि होने बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने महिला कर्मी को आइसोलेट कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला कर्मी चाइल्ड विभाग में अपनी सेवा दे रही थी.

'संपर्क में आए लोगों का लगाया जा रहा पता'
इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने कहा कि महिला स्वास्थ्य कर्मी चाइल्ड विभाग में अपनी सेवा दे रही थी. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चाइल्ड विभाग को खाली कराकर सैनिटाइज करा कर बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य कर्मी के संपर्क में लगभग 30 अन्य कर्मी भी आए थे. जिसके सैंपल को लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. उनमें से कुछ स्वस्थ कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि अन्य कर्मियों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में बढ़ रहा संक्रमण
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. शुक्रवार को नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 8611 हो गई है. जबकि, इस वायरस के कारण अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है.

कुल एक लाख से अधिक सैंपल्स की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 1 लाख 81 हजार 737 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 374 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. इस तरह अब तक कुल 6480 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.

रोहतास: जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि, रिकवरी आंकड़े कुछ राहत जरूर दे रहे हैं. शुक्रवार को सासाराम सदर अस्पताल की एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.

'महिला कर्मी को किया गया आइसोलेट'
संक्रमित महिला कर्मी सासाराम सदर अस्पताल में जीएनएम है. संक्रमण की पुष्टि होने बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने महिला कर्मी को आइसोलेट कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला कर्मी चाइल्ड विभाग में अपनी सेवा दे रही थी.

'संपर्क में आए लोगों का लगाया जा रहा पता'
इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने कहा कि महिला स्वास्थ्य कर्मी चाइल्ड विभाग में अपनी सेवा दे रही थी. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चाइल्ड विभाग को खाली कराकर सैनिटाइज करा कर बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य कर्मी के संपर्क में लगभग 30 अन्य कर्मी भी आए थे. जिसके सैंपल को लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. उनमें से कुछ स्वस्थ कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि अन्य कर्मियों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में बढ़ रहा संक्रमण
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. शुक्रवार को नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 8611 हो गई है. जबकि, इस वायरस के कारण अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है.

कुल एक लाख से अधिक सैंपल्स की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 1 लाख 81 हजार 737 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 374 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. इस तरह अब तक कुल 6480 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.