कैमूर: अंतरजातीय प्रेम प्रसंग के मामले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के दो साल बाद पत्नी को मौत के घाट उतार दिया गया. मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव का है. गुरुवार को प्रेमी से पति बने अभिनन्दन दुबे ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
अंतरजातीय प्रेम प्रसंग में शादी: बताया जाता है कि अभिनन्दन दुबे और पूनम कुमारी का प्रेम प्रसंग दो साल पहले शुरू हुआ था. लड़की दूसरी जाति की थी और लड़के के परिवार वाले शादी के खिलाफ थे. मंदिर में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली और गांव छोड़कर चले गए. दोनों बाहर रहने लगे.
आज दिनांक-27.12.24 को पुलिस अधीक्षक कैमूर के द्वारा भगवानपुर थाना अंतर्गत सा०-ओरगांव के खेत में हुए हत्या कांड के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया ।@bihar_police pic.twitter.com/iWOi04dCmH
— Kaimur Police (@kaimur_police) December 27, 2024
मायके से विदाई के बाद कर दी हत्या: अभिनंदन और पूनम का एक 9 महीने का बच्चा भी है. लड़की के परिजनों ने बताया कि गुरुवार को लड़का अपनी पत्नी को मायके से विदाकरा कर ले गया था. घर जाने से पहले ही लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गई. अभिनंदन अपने 9 महीने के बच्चे को साथ लेकर मौके से फरार हो गया. लड़के की हर डिमांड पूरी करते थे.
"अभिनन्दन दुबे मेरी बेटी से प्रेम प्रसंग कर दो साल पहले शादी किया था. उसका नौ माह का बेटा है. कल विदाई बेटी का किए थे. जब भी पैसे की मांग करता था हमलोग देते थे. उसके बाद भी मेरी बेटी को किस कारण से हत्या कर दिया समझ मे नहीं आ रहा है. हम मांग करते है कि उसको फांसी हो."- मृतका की मां
आरोपी गिरफ्तार: वहीं आरोपी के पिता मनोज दुबे का कहना है कि दो साल पहले मेरे बेटे ने प्रेम प्रसंग में शादी की थी. भगवानपुर थाना क्षेत्र के कृष्णापुर गांव निवासी राम इकबाल बिंद की बेटी पूनम से एक 9 माह का बेटा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के पीछे का कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
महिला के ससुर का बयान: कल बहु को विदाई करा कर घर लाने के दौरान उसे मार कर फेंक दिया और बच्चा घर लाया. पुलिस जो कार्रवाई करेगी हमें मंजूर है. वही भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि भगवानपुर थाना के ओरगांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी है.
"बीच रास्ते में पत्नी को मार दिया. गुरुवार शाम पांच बजे बच्चे को घर ले आया. हमने पूछा कि पूनम कहां है, तो उसने कहा कि उसको मार दिए हैं. ये कहकर वह भाग गया. प्रेम प्रसंग में शादी किया था. लड़का हैदराबाद में रहता था और दो साल पहले लड़की को लेकर भाग गया था. हमलोगों का फोन भी नहीं उठाता था."- मनोज दुबे, आरोपी के पिता
"पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की और महिला के शव को बरामद किया. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है. कैमूर एसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है."- शिव शंकर कुमार, भभुआ डीएसपी
ये भी पढ़ें
बिहार पुलिस का सिपाही गिरफ्तार, पत्नी की हत्या का आरोप, वजह जान चौंक जाएंगे
'साली के इश्क में सुपारी देकर करवाई थी पत्नी की हत्या': गया पुलिस का सनसनीखेज खुलासा