बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर बड़ा बयान दिया है. लालू यादव पर भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं लालू यादव को घेरते-घेरते उन्होंने UNO को घोटले के लिए अवार्ड देने वाला संस्था बता दिया.
क्या है मामलाः दरअसल, एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में भाजपा की सरकार बनने तक अटल बिहारी बाजपेयी के सपने के अधूरा रहने की बात कही. इसके बाद विपक्ष हमलावर हो गया. बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए नीतीश की तारीफ करते हुए उन्हें भारत रत्न दिये जाने की मांग करने लगा. इस बीच राजद की ओर से लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग उठी. इसी पर गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर हमला किया.
क्या कहा गिरिराज नेः गिरिराज सिंह ने कि लालू यादव ने जिंदगी भर ऐसा काम किया है कि उन्हें भारत रत्न देने से काम नहीं चलेगा, उन्हें विश्व रत्न मिलना चाहिए. उन्होंने लालू यादव पर चारा घोटाल और रेल घोटाला में शामिल होने की बात कहते हुए कहा- "आपने भ्रष्टाचार को महामंडित किया है. इसलिए इनको तो देश का रत्न नहीं मिलेगा, इनको तो संयुक्त राष्ट्र संघ का अवार्ड मिलना चाहिए."
'भारत रत्न' वाली राजनीतिः बता दें कि गिरिराज सिंह इन दिनों बेगूसराय में क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग की थी. इसके बाद सियासी गलियारे में काफी हलचल देखी गई. विपक्ष के कई लोगों के द्वारा कहा गया कि कई अन्य लोग भी हैं जो भारत रत्न लेने के लायक हैं. लालू यादव का भी नाम सामने किया.
संयुक्त राष्ट्र संघ क्या हैः इसका गठन 24 अक्टूबर 1945 को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद हुआ. इसका उद्देश्य युद्धों को रोकना, मानवाधिकारों की रक्षा करना, आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना और वैश्विक मुद्दों जैसे जलवायु परिवर्तन और गरीबी का समाधान ढूंढना है. संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों से देशों के बीच संवाद बढ़ा, शांति समझौते हुए, मानवीय सहायता प्रदान की गई. वैश्विक समस्याओं पर सामूहिक कार्यवाही को प्रोत्साहन मिला, जिससे विश्व जगत को स्थिरता और विकास में मदद मिली.
इसे भी पढ़ेंः 'CM नीतीश को भारत रत्न मिलना ही चाहिए', चिराग पासवान ने किया JDU की मांग का समर्थन
इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' मिला तो बिहार की बागडोर किसके हाथ? BJP की रणनीति समझिये