रोहतास: बिहार के रोहतास में एनडीए के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर सम्मेलन में भाजपा नेता व पूर्व विधायक ललन पासवान आकर्षण का केंद्र बनें रहे. नेताजी ने अपनी ऐशो आराम वाली लग्जरी कार को छोड़कर कार्यक्रम में बैलगाड़ी से पहुंचे, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. जिस के बाद बैलगाड़ी से पहुंचे नेताजी को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई.
बैलगाड़ी पर सवार हुए नेताजी: दअरसल एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिकरत करने बीजेपी नेता अपने काफिले के साथ जब बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे तो लोग देखकर भौंचक रह गए. जहां आगे-आगे चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान बैलगाड़ी पर सवार होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के जयकारे लगाते हुए बढ़ाते देखे गए. वहीं पीछे से उनके समर्थकों की भीड़ भी साथ चलती नजर आई.
नेताजी बनें आकर्षण का केंद्र: बता दें कि बैलगाड़ी पर अद्भुत तरीके से निकला यह काफिला लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. न्यू स्टेडियम फजलगंज में जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता अपने तरीके से कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच थे.
क्या कहते हैं नेताजी: बीजेपी नेता ने बताया कि रोहतास के सासाराम में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है. 5 दलों के दिग्गज कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे कि आगामी बिहार विधानसभा में कैसे सभी सीटों पर जीत दर्ज की जाए. वहीं 2025 में महागठबंधन का पूरा सूपड़ा साफ होगा यही एनडीए का प्रण है.
"एनडीए के कार्यकर्ताओं का महा सम्मेलन है. जिसमें पांचों दलों के नेता यहां आए हैं. इस बार 2025 में नीतीश कुमार की अगुवाई में महागठबंधन का पूरा सूपड़ा साफ होगा, यही एनडीए का प्रण है." -ललन पासवान, बीजेपी नेता
पढ़ें-गधे पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी, बोले- 'नेता अपने घर का विकास कर जनता को बना रहे मूर्ख'