रोहतास: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में दहशत का माहौल है. इससे बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, अब गांव में लोग कोरोना से सुरक्षा के लिए खुद सामने आ रहे हैं. लोग अपने- अपने गांव के मुख्य रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही को बंद कर रहे हैं.
सासाराम के चांदी इंग्लिश और कनक सिमरिया गांव के लोग गांव के रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया है. इन रास्तों पर लोग 24 घंटे पहरेदारी भी कर रहे हैं. इसके लिए चांदी इंग्लिश गांव में ग्रामीणों ने 'कोरोना क्रियान्वयन समिति' भी बनाई है. ग्रामीण 24 घंटे में 20 घंटे शिफ्ट लगाकर पहरेदारी कर रहे हैं. बाकी के रात के 4 घंटा लोग अपने घरों के छतों से नजर रख रहे हैं.
कोरोना को लेकर ग्रामीण सतर्क
बता दें कि लॉकडॉउन में जिला प्रशासन ने रोहतास जिला के 9 इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया है, जहां पूरी तरह से सामान्य गतिविधियां बंद कर दी गई हैं. वहीं, लगातार मिल रहे कोरोना के मरीजों की संख्या के वजह से आसपास के गांव के लोग भी अब सतर्क हो गए हैं. निजी स्तर पर ग्रामीण अपने-अपने गांव के मुख्य रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही को बंद कर रहे हैं.