रोहतासः ग्रैंड कोर्ड रेल सेक्शन के सासाराम जक्शन पर शुक्रवार को पूरा दिन रणक्षेत्र बना रहा. रेलवे के निजीकरण के विरोध में चार घंटे तक मुगलसराय-गया रेलखंड पर परिचालन बाधित होने के बाद जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर उपद्रव मचा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने भी पुलिस बल पर पथराव करना शुरू किया.
आक्रोशित छात्र करते रहे हंगामा
प्रदर्शन के दौरान विरोध कर रहे छात्रों ने रेलवे स्टेशन परिसर में जमकर तोड़फोड़ की और रेल संपत्ति का नुकसान किया. रोहतास के डीएम पंकज दीक्षित और एसपी सत्यवीर सिंह घंटों छात्रों को समझाते रहे, लेकिन रेलवे के निजीकरण के खिलाफ आक्रोशित छात्र हंगामा करते रहे.
स्टेशन परिसर में बिखरे पड़े है पत्थर
छात्रों का हंगामा रूकते न देख पुलिस बल को बुलाया गया और एसपी सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में हंगामा कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया. पूरे स्टेशन परिसर में टूटे-फूटे सामान बिखरे पड़े हैं. छात्रों के तरफ से किए गए पथराव से पूरे स्टेशन परिसर में पत्थर बिखरे पड़े हैं.
'समझाने का किया जा रहा है प्रयास'
गौरतलब है कि रेलवे के निजीकरण के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में छात्र सासाराम के रेलवे स्टेशन पर अचानक आ धमके और रेल परिचालन को ठप कर दिया. एएसपी हृदय कांत ने बताया कि निजीकरण के अफवाह फैलाने के कारण छात्र एक जुट हो गए थे. समझाने का प्रयास किया जा रहा है.
रेलवे स्टेशन तब्दील हो गया रणक्षेत्र में
रेलवे के निजीकरण के खिलाफ छात्रों ने ग्रैंड कोर्ड रेल सेक्शन के सासाराम रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल काटा. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने टिकट काउंटर पर तोड़फोड़ भी की. वहीं, छात्रों ने आरपीएफ और जीआरपी पुलिस बल पर पथराव भी किया. इस दौरान पूरा रेलवे स्टेशन रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
वेटिंग रूम में भी जमकर हुई तोड़फोड़
दरसल हंगामा कर रहे छात्र ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले लड़के थे. यह सभी सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर एकत्र हुए और वहां से हंगामा करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर पूछताछ काउंटर से लेकर वेटिंग रूम में भी तोड़फोड़ की.
छात्रों ने लगाए पीएम मुर्दाबाद के नारे
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सभी चिजों का निजीकरण कर दिया गया. अब रेलवे को भी प्रवाइट करने की तैयारी में सरकार है, जो हम होने नहीं देंगे. इस दौरान हंगामा कर रहे छात्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे.
रेलकर्मी स्टेशन छोड़कर भागे
उग्र छात्रों के हंगामे को देखते हुए रेलकर्मियों को स्टेशन छोड़कर भागना पड़ा. सासाराम के सिविल एसडीओ राजकुमार गुप्ता और एएसपी हृदय कांत पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हैं. साथ ही आरपीएफ और जीआरपी पुलिस बल भी हंगामे को शांत कराने में लगी है.