सासाराम: राजधानी में एनडीए ने रविवार को संकल्प रैली आयोजित की थी. इसके बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह रैली एनडीए ने नहीं की थी. भारत सरकार और बिहार सरकार ने आयोजित की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों को निराश किया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री रैली में अपने इस भाषण में बिहार को कुछ नहीं दिया. इस रैली में पीएम 2014 के तरह जुमलेबाजी करके चले गए. उन्होंने पहले वाली दवाई, कमाई और पढ़ाई की ही बात कही. चुनावी भाषण देकर सिर्फ निकल गए. रैली में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग हुआ है.
डीएनए पर भी बोले कुशवाहा
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जो नाखून और बाल का सैंपल बोरा में भर-भर के भेजे थे. उसका रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाए हैं. डीएनए वाले मामले में ये बात कही थी. उपेंद्र कुशवाहा लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में ये बाते बोल रहे थे.