सासाराम: बिहार के रोहतास में बिजली विभाग के दो कनीय अभियंताओं ( Two Junior Engineer Suspended ) को निलंबित कर दिया गया है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के उपसचिव कामेश्वर प्रसाद ने आदेश जारी कर डेहरी अवर प्रमंडल के कनीय अभियंता राजस्व आनंद कुमार तथा बीएमपी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता अभय कुमार को राजस्व में क्षति पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है तथा दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में और बढ़ेंगे बिजली के दाम, नए साल में लग सकता है 'करंट'
जानकारी के अनुसार, एसबीपीडी सीएल के डेहरी अवर प्रमंडल क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंताओं द्वारा उपभोक्ताओं के मीटर में हेराफेरी कर अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप है. इस मामले की जब वरीय अधिकारियों से जांच कराई गई तो राजस्व हेरा फेरी का गंभीर मामला सामने आया. जिसके बाद विभागीय कार्रवाई की गई है. बताया जाता है कि रोहतास के डेहरी स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता के आपूर्ति प्रमंडल में पदस्थापित कनीय अभियंता के ऊपर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अगले 2 साल में बिहारवासियों के घरों में लगेगा स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर
इस संबंध में डेहरी आपूर्ति प्रमंडल के इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सोमनाथ ने बताया कि राजस्व क्षति का आरोप सामने आने के बाद उक्त कार्रवाई की गई है. फिलहाल मामले में तफ्तीश जारी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP