रोहतास (सासाराम): मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड पर बेकाबू स्कार्पियों पलट गई. मौके पर 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अनियंत्रित स्कॉर्पियों पलटी, 2 की मौत
सासाराम की पुरानी जीटी रोड के समीप जेल गेट के पास अदमापुर गांव के निकट अनियंत्रित स्कॉर्पियों ने पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 6 लोग घायल हो गए.जानाकारी के मुताबिक, मरने वालों में दोनों युवक शशि कुमार सासाराम के तकिया के रहने वाला है. जबकि, दूसरा युवक अजीत कुमार दरगाह थाना क्षेत्र के धन पुरवा गांव का निवासी है. मृतक अजीत कुमार की शादी 30 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन बारात सजने से पहले ही अजीत कुमार की अर्थी उठ गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया है.
स्कॉर्पियो ं हुआ चकनाचुर
घटना के बारे में चश्मदीद ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चार्ट में पलट गई. इस दौरान सड़क किनारे गैस पाइप लाइन का काम चलने के कारण स्कॉर्पियो लोहे के पाइप से बुरी तरीके से टकरा गई. जिससे वाहन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया.