रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में अलग-अलग इलाके से दो शव मिलने से सनसनी फैल (two dead body recover from rohtas) गई. पहली घटना जिले के डेहरी इलाके की है. वहीं दूसरा मामला बिक्रमगंज का है. पुलिस ने बरामद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दोनों ही शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
ये भी पढ़ें -छात्रा का मोबाइल छीनकर भाग रहा बदमाश धराया, लोगों ने जमकर की पिटाई
कलकतिया पुल के पास नहर किनारे मिला शव : पहली घटना जिले के डेहरी इलाके से है. जहां डेहरी थाना क्षेत्र के कलकतिया पुल के पास से नहर के किनारे पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई है. चुंकी मृतक के पॉकेट से कुछ भी कागजात या कोई सामान नहीं मिले हैं, जिस कारण उसकी पहचान होने में परेशानी हो रही है. बॉडी के चेहरे की फोटोग्राफी कराई गई है तथा उसे प्रचारित किया जा रहा है. ताकि कोई उसे पहचान ले.
बिक्रमगंज में महिला का शव बरामद : दूसरी घटना जिले के बिक्रमगंज से (Women Dead Body Found In Bikramganj) है. जहां बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से एक महिला का शव बरामद किया गया है. देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया हो. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर हस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पास पुलिस को सूचना मिली एबी पैलेस के पास किसी अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस तहकीकात शुरू कर दी है तथा मृत महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें - रोहतास: महिला सरपंच को गाली देते CO का वीडियो वायरल, DM ने दिए जांच के आदेश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP