रोहतास: बिहार के रोहतास में सड़क हादसा हुआ है. ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रहे एक साइकिल सवार छात्र को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. जिससे छात्र की मौत हो (Student died in Rohtas road accident) गई. घटना दरिहट इलाके के आयर कोठा मोड़ के पास की है. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर डेहरी नासरीगंज सड़क मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया.
ये भी पढ़ें: Rohtas Crime News: पहले से विवाद में युवक की हत्या, परिजन बोले- "मर्डर के बदले मर्डर"
ड्राइवर के बदले खलासी चला रहा था ट्रक: घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरिहट थाना क्षेत्र के गोही गांव का रहने वाला असलम अंसारी का पुत्र 16 वर्षीय छात्र अलकान अंसारी आयर कोठा से ट्यूशन पढ़कर साइकिल से वापस घर जा रहा था. तभी पुल के समीप नासरीगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से साइकिल सवार छात्र में टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
खलासी चला रहा था ट्रक: स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद जब ट्रक ड्राइवर को पकड़ा गया तो वो खुद को खलासी बता रहा था. इधर मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ट्रक को जब्त कर लिया.
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम: सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने घंटों डेहरी नासरीगंज सड़क मार्ग को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. इधर दरिहट थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने और समय पर मुआवजा दिलवाने की बात पर जाम को हटाया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लेकर सासाराम सदर अस्पताल भिजवा दिया है.
"सड़क हादसे में छात्र की मौत हो गई है. मृतक अलकान के पिता असलम अंसारी दिव्यांग हैं और वो एक स्कूल के शिक्षक हैं. तीन भाई में अलकम अनसारी सबसे बड़ा था. घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है." -उमाकुमार कांत, वार्ड सदस्य