रोहतास: जिले में पिछले दिनों बीपीएससी के द्वारा परिणाम घोषित किये गये थे, जिसके विरोध में छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी कड़ी में गुरुवार को छात्रों का समर्थन करते हुए कांग्रेस पार्टी ने जिला मुख्यालय सासाराम में काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.
गौरतलब हे कि पिछले दिनों बीपीएससी के द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था. जिसके विरोध में बीपीएससी छात्रों के द्वारा आयोग के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसे लेकर सरकार ने दमनकारी रूप अपनाते हुए छात्रों पर लाठी और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके विरोध में आज सासाराम के गांधी चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा काला पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई है.
कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
वहीं, इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि बिहार सरकार में परीक्षार्थियों का दमन किया जा रहा है. उन्होंने कहा की बीपीएससी में भ्रष्टाचारी के खिलाफ छात्र आवाज उठा रहे हैं तो उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. इस दौरान गांधी चौक पर जिला कांग्रेस पार्टी के कई नेता मौजूद रहे, जिसमें कांग्रेस के जिला जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के अलावा मनीष कुमार चौबे विरोध प्रदर्शन कर रहे.
छात्रों की रिहाई की मांग
बहरहाल जिला कांग्रेस कमेटी गिरफ्तार छात्रों की रिहाई की मांग कर रही है और बीपीएससी के परिणाम निष्पक्ष घोषित करने के लिए लगातार आवाज उठा रही है.