ETV Bharat / state

VIDEO: शटर गिराकर 6 मिनट में ATM काटकर छू मंतर हुए चोर, देखें 25 लाख की चोरी का LIVE वीडियो

रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी क्षेत्र के मुख्य बाजार में चोर एसबीआई का एटीएम काटकर (Breaking ATM in Rohtas) ले गए. एटीएम से 24.59 लाख की चोरी हुई है. एटीएम के सीसीटीवी में नकाबपोश दोनों चोरों की तस्वीर कैद (Rohtas incident recorded in CCTV) हो गई है. सुबह रुपए ग्राहक निकालने के लिए एटीएम पहुंचे तो चोरी के इस मामले का खुलासा हुआ.

ATM
ATM
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 7:32 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में एक दुस्साहसिक चोरी (Theft by cutting ATM in Rohtas) की घटना घटी है. महज 6 मिनट के भीतर चोर एटीएम ही काटकर ले गये. इसमें 24.59 लाख (24 lakh stolen by cutting ATM in Rohtas) रुपये थे. गुरुवार सुबह इस घटना का खुलासा हुआ तब हुआ जब कुछ ग्राहक एटीएम में पहुंचे. रोहतास थाना के अकबरपुर की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. एटीएम उखाड़ कर ले जाने की खबर मिलते ही हडकंप मच गया. सीसीटीवी में दो चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. दोनों नकाब पहने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 1600 km दूर से बजी थाने की घंटी.. 'साहब ! लूटा जा रहा SBI का एटीएम कुछ कीजिए'

6 मिनट में वारदात को अंजाम देकर छू मंतर: चोर एटीएम के भीतर प्रवेश करते हैं. उसके बाद गैस कटर से एटीएम मशीन के कैश बॉक्स को काटकर निकाल (SBI Bank ATM Loot in Rohtas) लेते हैं. चोरों ने इस घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि देखने पेशेवर लग रहे थे. चोरों ने बात भी भरपूर ख्याल रखा कि गैस कटर से कैश बॉक्स काटने के दौरान रुपयों में आग न लगे. चोरों ने एटीएम के अंदर लगे सेंसर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मात्र 6 मिनट में इस बड़ी वारदात को अंजाम देकर चोर छू मंतर हो गये.

ग्राहक पहुंचे एटीएम तो हुआ चोरी का खुलासा: सीसीटीवी में दिख रहा है कि चोर एटीएम में प्रवेश करते ही सीसीटीवी पर काले रंग का कोई पदार्थ स्प्रे करते हैं. हालांकि एक कैमरे को वे पकड़ नहीं पाये और इसमें पूरी वारदात कैद हो गयी. एसबीआई के चैनल मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएम में 24.59 हजार रुपए थे. बुधवार को ही एटीएम में रुपया जमा किया गया था. गुरुवार की सुबह रुपए निकालने के लिए ग्राहक एटीएम में पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ.

देखें वीडियो

सेंसर ने एसबीआई के कार्यालय को किया था अलर्ट: सबसे बड़ी बात यह है कि इस दौरान मशीन में लगे सेंसर अलर्ट सायरन की सूचना मुंबई एटीएम कंट्रोल रूम में पहुंच गई. इसके बाद बताया जाता है कि संबंधित अधिकारी ने उस दौरान रोहतास पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाये. इस बीच शातिर चोर अपना काम करके निकल गए. घटना को अंजाम दिये जाने के दौरान दो चोर बाहर से आने जाने वालों पर नजर रखे हुए थे.



एसबीआई के चैनल मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएम में 24.59 लाख रुपए थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इसके आधार पर 4 लोगों की शिनाख्त भी की गई है लेकिन अब तक एक भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में इस तरह की घटना को पहली बार अंजाम दिया गया है. इस वारदात में किसी बाहरी गैंग के शामिल होने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: बिहार के रोहतास में एक दुस्साहसिक चोरी (Theft by cutting ATM in Rohtas) की घटना घटी है. महज 6 मिनट के भीतर चोर एटीएम ही काटकर ले गये. इसमें 24.59 लाख (24 lakh stolen by cutting ATM in Rohtas) रुपये थे. गुरुवार सुबह इस घटना का खुलासा हुआ तब हुआ जब कुछ ग्राहक एटीएम में पहुंचे. रोहतास थाना के अकबरपुर की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. एटीएम उखाड़ कर ले जाने की खबर मिलते ही हडकंप मच गया. सीसीटीवी में दो चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. दोनों नकाब पहने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 1600 km दूर से बजी थाने की घंटी.. 'साहब ! लूटा जा रहा SBI का एटीएम कुछ कीजिए'

6 मिनट में वारदात को अंजाम देकर छू मंतर: चोर एटीएम के भीतर प्रवेश करते हैं. उसके बाद गैस कटर से एटीएम मशीन के कैश बॉक्स को काटकर निकाल (SBI Bank ATM Loot in Rohtas) लेते हैं. चोरों ने इस घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि देखने पेशेवर लग रहे थे. चोरों ने बात भी भरपूर ख्याल रखा कि गैस कटर से कैश बॉक्स काटने के दौरान रुपयों में आग न लगे. चोरों ने एटीएम के अंदर लगे सेंसर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मात्र 6 मिनट में इस बड़ी वारदात को अंजाम देकर चोर छू मंतर हो गये.

ग्राहक पहुंचे एटीएम तो हुआ चोरी का खुलासा: सीसीटीवी में दिख रहा है कि चोर एटीएम में प्रवेश करते ही सीसीटीवी पर काले रंग का कोई पदार्थ स्प्रे करते हैं. हालांकि एक कैमरे को वे पकड़ नहीं पाये और इसमें पूरी वारदात कैद हो गयी. एसबीआई के चैनल मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएम में 24.59 हजार रुपए थे. बुधवार को ही एटीएम में रुपया जमा किया गया था. गुरुवार की सुबह रुपए निकालने के लिए ग्राहक एटीएम में पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ.

देखें वीडियो

सेंसर ने एसबीआई के कार्यालय को किया था अलर्ट: सबसे बड़ी बात यह है कि इस दौरान मशीन में लगे सेंसर अलर्ट सायरन की सूचना मुंबई एटीएम कंट्रोल रूम में पहुंच गई. इसके बाद बताया जाता है कि संबंधित अधिकारी ने उस दौरान रोहतास पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाये. इस बीच शातिर चोर अपना काम करके निकल गए. घटना को अंजाम दिये जाने के दौरान दो चोर बाहर से आने जाने वालों पर नजर रखे हुए थे.



एसबीआई के चैनल मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएम में 24.59 लाख रुपए थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इसके आधार पर 4 लोगों की शिनाख्त भी की गई है लेकिन अब तक एक भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में इस तरह की घटना को पहली बार अंजाम दिया गया है. इस वारदात में किसी बाहरी गैंग के शामिल होने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.