राेहतास: बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के मध्य विद्यालय थनुआं का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है. फोटाे में दिख रहा है कि कुछ ग्रामीण एक शिक्षक के चेहरे पर कालीख पोत रहे हैं (ink thrown on teachers face in Rohtas). उसे जूतों का माला पहनाया गया. मामला शिवसागर प्रखंड के मध्य विद्यालय थनुआं का बताया जा रहा है. ईटीवी भारत वायरल फोटो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढेंः गजबे है भाई..! मूंछ कटवाकर विरोध का यह नया तरीका भी देख लीजिए
जानकारी के अनुसार मृत्युंजय कुमार गुप्ता नाम के शिक्षक वर्ष 2018 में अपने गांव किरहींडी के एक महिला को लेकर फरार हो गया था. बताया जा रहा है कि मृत्युंजय कुमार गुप्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवसागर का पत्र लेकर स्कूल में योगदान करने पहुंचा था. इसकी खबर ग्रामीणों को लग गई. इसके बाद नाराज ग्रामीण माैके पर पहुंचे. आराेपी शिक्षक को सामने देख आग बबूला हो गए.
ग्रामीणाें ने शिक्षक को मुंह पर कालिख पाेत दी, फिर जूता का माला पहनाया (garland of shoes worn teacher in Rohtas). इस दौरान काफी अफरातफरी मची रही. शिक्षक खुद काे निर्दाेष बताते हुए माफ करने की गुहार लगा रहा था. तस्वीर वायरल हो रही है. इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.