सासाराम: तनवीर अंसारी ने रोहतास में महागठबंधन के लिए नया सिर दर्द पैदा कर दिया है.कांग्रेस के तनवीर अंसारी ने एक नया मोर्चा खोल दिया. अंसारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.
दरअसल, डेहरी में विधानसभा का उपचुनाव होना है. ऐसे में महागठबंधन में राजद कोटे से फिरोज हुसैन को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके बाद कांग्रेस के तनवीर अंसारी ने इसके खिलाफ विरोध जताया है. तनवीर के निर्दलीय प्रत्याशी उतरने की घोषणा के बाद यहां उप चुनाव में महागठबंधन की परेशानी बढ़ गई हैं. वहीं राजनीतिक पारा भी चढ़ने लगा है.
महागठबंधन के एकता पर खतरा
गौरतलब है कि राजद के इलियास हुसैन के अलकतरा घोटाले में सजा के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई थी. उसके बाद राजद ने इलियास हुसैन के बेटे फिरोज हुसैन को उपचुनाव में डेहरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार उतार दिया है. ऐसे में महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस के तनवीर अंसारी ने घोषणा के साथ ही डेहरी में महागठबंधन के एकता तार-तार हो गई है.