रोहतास: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर अपने गांव लौट रहे ऑटो सवार युवक की मौत हो गई. घटना चेनारी इलाके की है.
ये भी पढ़ें: किशनगंजः घर में आग लगने से एक की परिवार के 5 लोगों की मौत
ट्रक-ऑटो की टक्कर में गई जान
मृतक युवक की पहचान दिलीप कुमार के रूप में की गई है, जो परीक्षा देकर डेहरी से चेनारी अपने गांव जा रहा था, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बरताली तथा जगडिहरा गांव के बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: ट्रक और मारूति की टक्कर में तीन घायल, गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज रेफर
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक दिलीप कुमार चेनारी थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के रहने वाले गौरी शंकर पासवान के पुत्र थे. परिजनों ने बताया कि डेहरी से वह बिहार पुलिस की भर्ती परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे थे. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है.