ETV Bharat / state

टिकट मिलते ही छेदी पासवान ने भरी हुंकार, कहा- टक्कर में नहीं हैं मीरा कुमार - nda gathbandhan

बीजेपी ने रोहतास को अपनी पारंपरिक सीट मानते हुए फिर से छेदी पासवान को टिकट दी है. टिकट मिलते ही सांसद पासवान ने कहा कि वो इस बार भी मीरा कुमार को करारी मात देंगे.

chhedi
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 2:59 PM IST

रोहतास: लोकसभा चुनाव के महाकुंभ में आज बिहार एनडीए और सहयोगी दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस क्रम में सासाराम लोकसभा को अपनी पारंपरिक सीट मानते हुए बीजेपी ने फिर से छेदी पासवान पर विश्वास जताया है. छेदी पासवान इसबार भी यहां से चुनाव लड़ेंगे. पिछली बार की तरह भी इस बार भी वो कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार से लड़ाई करेंगे.

सासाराम से बीजेपी के वर्तमान सांसद छेदी पासवान एक फिर बीजेपी कीटिकट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.सासाराम लोकसभा सीटहाई प्रोफाइल मानीजाता हैक्योंकि इसी संसदीय सीट से कांग्रेस की दिग्गज नेत्री और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार किस्मत आजमा रही हैं. टिकट कंफर्म होने के बाद सांसद छेदी पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने बताया कि एनडीए ने सर्वे के आधार पर ही टिकट बंटवारा किया है.

संवाददाता से बात करते सांसद छेदी पासवान

यह भी पढें-शहीद दिवस : भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया जा रहा याद, बिहार में भी गूंजा इंकलाब

एमपी छेदी पासवान ने चिर प्रतिद्वंदीकांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनसे चुनौती है ही नहींक्योंकि मीरा कुमार को उन्होंनेतीन बार मातदी है. उन्होंने जनता पर विश्वास जताते हुए कहा कि रोहतास की जनता विकास को ही जानती है और इसके आधार पर ही वोट करेगी.

रोहतास: लोकसभा चुनाव के महाकुंभ में आज बिहार एनडीए और सहयोगी दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस क्रम में सासाराम लोकसभा को अपनी पारंपरिक सीट मानते हुए बीजेपी ने फिर से छेदी पासवान पर विश्वास जताया है. छेदी पासवान इसबार भी यहां से चुनाव लड़ेंगे. पिछली बार की तरह भी इस बार भी वो कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार से लड़ाई करेंगे.

सासाराम से बीजेपी के वर्तमान सांसद छेदी पासवान एक फिर बीजेपी कीटिकट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.सासाराम लोकसभा सीटहाई प्रोफाइल मानीजाता हैक्योंकि इसी संसदीय सीट से कांग्रेस की दिग्गज नेत्री और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार किस्मत आजमा रही हैं. टिकट कंफर्म होने के बाद सांसद छेदी पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने बताया कि एनडीए ने सर्वे के आधार पर ही टिकट बंटवारा किया है.

संवाददाता से बात करते सांसद छेदी पासवान

यह भी पढें-शहीद दिवस : भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया जा रहा याद, बिहार में भी गूंजा इंकलाब

एमपी छेदी पासवान ने चिर प्रतिद्वंदीकांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनसे चुनौती है ही नहींक्योंकि मीरा कुमार को उन्होंनेतीन बार मातदी है. उन्होंने जनता पर विश्वास जताते हुए कहा कि रोहतास की जनता विकास को ही जानती है और इसके आधार पर ही वोट करेगी.

Intro:रोहतास। लोकसभा चुनाव के महाकुंभ में आज बिहार एनडीए और सहयोगी दलों ने अपने उम्मीदवारों को सूची जारी कर दिया। जिसमें सासाराम लोकसभा सुरक्षित सीट से बीजेपी में अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।


Body:गौरतलब है कि तमाम अटकलों के बाद आखिरकार आज एनडीए और उसके सहयोगी दलों ने अपने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दिया। जिसमें सासाराम से बीजेपी के वर्तमान सांसद छेदी पासवान एक फिर बीजेपी के टिकट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। वैसे तो सासाराम लोकसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल माना जाता है। क्यों कि इसी संसदीय सीट से कांग्रेस की दिग्गज नेत्री व पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा किस्मत आजमा रही है। बहरहाल टीकट कंफर्म होने के बाद सांसद छेदी पासवान सबसे पहले ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा कि उनके विकास के ऊपर ही मोदी जी ने भरोसा कोय है। हालाकिं सांसद छेदी पासवान से अपनी छेत्र में कितना विकास किया इसका अंदाज़ा आने वाले चुनाव में छेत्र की जतना ही देगी। वहीं बातचीत के दौरान छेदी पासवान ने ये भी कहा कि सासाराम में भागलपुर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव कराया गया है। जबकि हक़ीक़त में इस रूट भगलपुर राजधानी एक्सप्रेस जैसी कोई ट्रेन है ही नहीं। अब इससे साफ जाहिर होता है कि सांसद छेत्र के विकास को लेकर कितना चौकन्ना है। बहरहाल छेदी पासवान ने पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार पर हमला करते हुए कहा कि मीरा कुमार से चुनौती है ही नहीं। क्यों कि मीरा कुमार हमने तीन बार शिकाश्त दी है। उन्हें ज़ाहिर है छेत्र की जनता छेदी पासवान के विकास के ऊपर ही वोट करेगी। बहरहाल छेदी पासवान ने जिस तरह से आने विकास दावे किए है वो हक़ीक़त में कितना सच इसका अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि रोहतास के कैमूर पहाड़ी के हसड़ी गांव में आज भी बिजली नहीं पहुचीं है।


Conclusion:बहरहाल अब देखना ये होगा कि सासाराम संसदीय छेत्र की जनता छेदी पासवान पर कितना भरोसा करती है या फिर कांग्रेस पार्टी के पूर्व लोकसभा सभा अध्यक्ष मीरा कुमार पर अपना हाथ रखती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.