रोहतास: लोकसभा चुनाव के महाकुंभ में आज बिहार एनडीए और सहयोगी दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस क्रम में सासाराम लोकसभा को अपनी पारंपरिक सीट मानते हुए बीजेपी ने फिर से छेदी पासवान पर विश्वास जताया है. छेदी पासवान इसबार भी यहां से चुनाव लड़ेंगे. पिछली बार की तरह भी इस बार भी वो कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार से लड़ाई करेंगे.
सासाराम से बीजेपी के वर्तमान सांसद छेदी पासवान एक फिर बीजेपी कीटिकट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.सासाराम लोकसभा सीटहाई प्रोफाइल मानीजाता हैक्योंकि इसी संसदीय सीट से कांग्रेस की दिग्गज नेत्री और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार किस्मत आजमा रही हैं. टिकट कंफर्म होने के बाद सांसद छेदी पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने बताया कि एनडीए ने सर्वे के आधार पर ही टिकट बंटवारा किया है.
यह भी पढें-शहीद दिवस : भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया जा रहा याद, बिहार में भी गूंजा इंकलाब
एमपी छेदी पासवान ने चिर प्रतिद्वंदीकांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनसे चुनौती है ही नहींक्योंकि मीरा कुमार को उन्होंनेतीन बार मातदी है. उन्होंने जनता पर विश्वास जताते हुए कहा कि रोहतास की जनता विकास को ही जानती है और इसके आधार पर ही वोट करेगी.