रोहतास: जिले के नगर थाना भवन में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने किया. बता दें कि रोहतास जिला के 12 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत किया गया.
इस दौरान रोहतास एसपी आशीष भारती ने कहा कि महिलाओं और बच्चों का ख्याल रखते हुए महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया है. ताकि महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिल सके. महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी थाने में तैनात वरीय महिला पुलिस कर्मी को बनाया जाएगा, जो महिलाओं की समस्या को सुन सकें.
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग का नया कारनामा, परीक्षार्थी का बदल दिया जेंडर
सासाराम नगर थाना में उद्घाटन करने पहुंचे एसपी आशीष भारती ने बताया कि कई बार थाने में महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज कराने में असहज महसूस करती हैं. लिहाजा, महिला हेल्प डेस्क बन जाने से पीड़ित महिला सीधे महिला पुलिसकर्मी से अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती है. इस शिकायत पर फौरन कार्रवाई की जाएगी.