ETV Bharat / state

रोहतास: सपा प्रत्याशी 1 लाख बेरोजगारों का बायोडाटा ले कर रहे अनोखा चुनावी कैंपन - Upendra Kushwaha

काराकाट लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी पूरे क्षेत्र में अनोखा चुनावी प्रचार कर रहे हैं. इस क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों का बायोडाटा ले रहे हैं.

घनश्याम तिवारी
author img

By

Published : May 15, 2019, 7:37 PM IST

रोहतास: प्रदेश के काराकाट सीट पर लोकसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है. इस सीट से सपा प्रत्याशी घनश्याम तिवारी अनोखा चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस प्रचार अभियान में उन्होंने एक लाख युवक-युवतियों का रोजगार के लिए बायोडाटा ले रहे हैं. इसके साथ ही क्षेत्र के प्रत्येक लड़कियों को इंटर पास कराने का वादा भी कर रहे हैं.

सपा प्रत्याशी घनश्याम तिवारी ने चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. उन्होंने क्षेत्र में तरह-तरह के कैंपेन चलाया है. एक लाख बेरोजगार युवक-युवतियों का बायोडाटा इकट्ठा कर रहे हैं. सब को रोजगार देने का दावा कर कर रहे हैं. इसमें 10 हजार से अधिक नौजवानों ने बायोडाटा सौंपा है. इसके साथ ही उन्होंने पूरे क्षेत्र की सभी लड़कियों को इंटर पास कराने का भी वादा किया है.

सपा प्रत्याशी घनश्याम तिवारी

'दूसरे उम्मीदवारों को जनता ने नकार दिया'

इस कैंपेन को लेकर घनश्याम तिवारी ने कहा कि इस सीट से बाकी उम्मीदवारों को जनता ने नकार दिया है. एक प्रत्याशी को यहां के लोगों पर भरोसा नहीं है. इसलिए वे दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, दूसरे प्रत्याशी उपचुनाव के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एकत्र किए सारे बायोडाटा प्रधानमंत्री को सौंपेंगे और देश में बेरोजगारी की बात बताएंगे.

काराकाट बना हॉट सीट

बता दें कि काराकाट सीट से इस सीट से जदयू प्रत्याशी महाबली सिंह और रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं. वहीं, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम तिवारी भी इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके कारण यह मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. यहां लोकसभा के सांतवे चरण में 19 मई को चुनाव है.

रोहतास: प्रदेश के काराकाट सीट पर लोकसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है. इस सीट से सपा प्रत्याशी घनश्याम तिवारी अनोखा चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस प्रचार अभियान में उन्होंने एक लाख युवक-युवतियों का रोजगार के लिए बायोडाटा ले रहे हैं. इसके साथ ही क्षेत्र के प्रत्येक लड़कियों को इंटर पास कराने का वादा भी कर रहे हैं.

सपा प्रत्याशी घनश्याम तिवारी ने चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. उन्होंने क्षेत्र में तरह-तरह के कैंपेन चलाया है. एक लाख बेरोजगार युवक-युवतियों का बायोडाटा इकट्ठा कर रहे हैं. सब को रोजगार देने का दावा कर कर रहे हैं. इसमें 10 हजार से अधिक नौजवानों ने बायोडाटा सौंपा है. इसके साथ ही उन्होंने पूरे क्षेत्र की सभी लड़कियों को इंटर पास कराने का भी वादा किया है.

सपा प्रत्याशी घनश्याम तिवारी

'दूसरे उम्मीदवारों को जनता ने नकार दिया'

इस कैंपेन को लेकर घनश्याम तिवारी ने कहा कि इस सीट से बाकी उम्मीदवारों को जनता ने नकार दिया है. एक प्रत्याशी को यहां के लोगों पर भरोसा नहीं है. इसलिए वे दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, दूसरे प्रत्याशी उपचुनाव के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एकत्र किए सारे बायोडाटा प्रधानमंत्री को सौंपेंगे और देश में बेरोजगारी की बात बताएंगे.

काराकाट बना हॉट सीट

बता दें कि काराकाट सीट से इस सीट से जदयू प्रत्याशी महाबली सिंह और रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं. वहीं, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम तिवारी भी इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके कारण यह मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. यहां लोकसभा के सांतवे चरण में 19 मई को चुनाव है.

Intro:रोहतास। काराकाट लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण में मतदान होना है। मतदान को महज़ कुछ ही रोज बाकी रह गए हैं। ऐसे में सपा के प्रत्याशी व राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।


Body:गौरतलब है कि सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम तिवारी काराकाट से समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल छाप पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने जदयू के प्रत्याशी महाबली से है तो वहीं दूसरी तरफ वर्तमान सांसद व पूर्व रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा इस चुनावी मैदान में है। घनश्याम तिवारी के लिए यह चुनाव कड़ी चुनौती है। इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए घनश्याम तिवारी ने तरह-तरह के कैंपेन चला रखे हैं। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बायोडाटा कैंपेन घनश्याम तिवारी के द्वारा चलाया जा रहा है। इस कैंपेन के जरिए घनश्याम तिवारी तकरीबन एक लाख बेरोजगार युवक-युवतियों से बायोडाटा ले रहे हैं ताकि भविष्य में उन्हें रोजगार दिया जा सके। घनश्याम ने दावा किया है कि काराकाट के हर लड़कियों को इंटर पास कराएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार जनता विकास के मुद्दों पर वोट कर रही है। जाहिर है इस चुनावी जंग में घनश्याम तिवारी ने जितने वादे किए हैं क्या वह चुनाव जीतने के बाद पूरा हो पाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वही महाबली सिंह और उपेंद्र कुशवाहा पर पलटवार करते हुए घनश्याम तिवारी ने कहा कि दोनों को जनता ने नकार दिया है। यह दोनों प्रत्याशी एक उपचुनाव चाहते हैं और एक चुप चुनाव जाते हैं। जाहिर है घनश्याम तिवारी के इस कैंपेन से अब तक तकरीबन 10 हजार से अधिक नौजवानों ने बायोडाटा सौंपा है। जिसमें उन नौजवानों का पूरा ब्यौरा है। वही घनश्याम तिवारी ने बताया कि सारे बायोडाटा को प्रधानमंत्री को सौंपेंगे और बताएंगे कि किस तरह से देश के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।


Conclusion:बहरहाल काराकाट के इस त्रिकोणीय मुकाबले में लड़ाई दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि यहां चुनावी मैदान में एक से एक बढ़कर धुरंधर चुनाव लड़ रहे हैं। घनश्याम तिवारी के आने से मुकाबला काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। क्योंकि घनश्याम तिवारी लगातार कैंपेन कर लोगों को अपना एजेंडा बता रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.