रोहतासः सासाराम सदर अस्पताल इन दिनों राम भरोसे चल रहा है. अस्पताल में पहले से डॉक्टरों की कमी थी. यहां तैनात डॉक्टरों के छुट्टी पर चले जाने के कारण परेशानी और बढ़ गई है. जिससे मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है.
पूरे देश में हाई अलर्ट
पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट पर है. बिहार में भी इसके कई संदिग्ध मरीज मिले हैं. लिहाजा इस संक्रमण से निपटने के लिए सरकारी अस्पताल में बेहतर इंतजाम के दावे किये जा रहे है. लेकिन सासाराम के सदर अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर भी नहीं है. ऐसे में यहां कोरोना संदिग्ध मिले तो प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो जाएगी.
इलाज हो रहा प्रभावित
सिविल सर्जन डॉक्टर जनार्दन शर्मा ने कहा कि कई ऐसे डॉक्टर है जो लंबी छुट्टी पर होने के कारण अस्पताल में सेवा नहीं दे पा रहे हैं. वहीं, कई डॉक्टर स्टडी लीव पर है. डॉक्टरों की कमी सदर अस्पताल में काफी दिनों से है.
मरीज हो रहे निराश
गौरतलब है कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की वजह से मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है. सदर अस्पताल जिले का एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां गरीब मरीज काफी उम्मीद से आते हैं. लेकिन डॉक्टरों की कमी होने के कारण उन्हें यहां भी निराशा ही हाथ लग रही है. ऐसे में सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए कितनी तैयार है, इसकी तस्वीर सासाराम के सदर अस्पताल से स्पष्ट हो रही है.