रोहतास: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद आज होली पर लोगों का जोश सातवें आसमान पर रहा. होली को लेकर लोगों के बीच पूराना वाला ही उमंग देखने को मिला. रोहतास में भी लोगो ने सुबह की धूर खेल और कुर्ता फाड़ होली में जमकर समां बांधा. इस दौरान युवा एक दूसरे को रंग लगाते हुए और कपड़े फाड़कर जश्न मनाते हुए दिखाई दिए. वहीं कई जगहों पर युवाओं की टोली डीजे के गानों पर झूमती हुई दिखाई दी.
इसे भी पढ़े: होली मुबारक : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत देश-विदेश के नेताओं ने दी शुभकामनाएं
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से रोहतास के युवा आज होली के रंग में सराबोर रहे. कोरोना काल में भी होली का खुमार ऐसा चढ़ा था कि क्या बड़े, क्या बूढ़ और क्या बच्चे सब एक दूसरे को रंग लगाते और गले मिलते देखे गए.
इसे भी पढ़े:पूरे देश में छाया होली का खुमार: तस्वीरों में देखें
ये नजारा जो आप वीडियो में देख रहे हैं ये जिले के डेहरी ऑन सोन का है. जहां होली के रंग में बच्चों की मस्ती देखने लायक थी. बच्चे और युवा जमकर एक दूसरे के साथ कुर्ता फाड़ होली खेलते दिख रहे हैं. गलियों से आने जाने वाले लोगों को भी युवा रंगों से सारोबोर करके ही जाने दे रहे है. वहीं कई जगहों पर युवा गानों की धुन पर थिरकते हुए दिखाई दिए.
इसे भी पढ़े: दिल और दिमाग को तरोताजा करती है होली : कोरोना काल में सावधानी से मनाएं होली
बता दें कि सरकार ने बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर होली त्योहार के लिए कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें होली के दिन सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होकर किसी भी प्रकार की गतिविधि और आयोजन नहीं करने का भी निर्देश है. लेकिन होली के खुमार के आगे सारे दिशा निर्देश धरे के धरे हैं.