रोहतास: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार की ओर से पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसकी वजह से गरीबों की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में कई सामाजिक संगठन गरीबों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में रोहतास पुलिस के जवानों ने बंजारों के बीच अनाज और कई जरूरी सामानों का वितरण किया.
गरीबों के बीच खाद्यान्न सामाग्री का वितरण
बता दें कि पुलिस के जवान अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहे हैं. रोहतास के पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस के जवानों ने बुधवार को कई बंजारा परिवारों को मदद पहुंचाई. इस दौरान उन्होंने राशन, दवाईयां, सैनिटाइजर और मास्क के साथ कई अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया. साथ ही डॉक्टर की टीम ने भी लोगों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई.
मदद के साथ जागरूक भी किया
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस परिवार अपनी तरफ से गरीबों को मदद पहुंचाने का फैसला लिया है. इसी के तहत वह लोग गरीबों को राशन, दवाईयां और अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध करवा रहे हैं. उन्होने बताया कि बंजारों को सोशल डिस्टेंसिग को लेकर भी जागरूक किया गया ताकि वह संक्रमण से बच सकें. साथ ही उन्हें बताया गया कि लॉक डाउन में किसी भी तरह की परेशानी हो तो वह अपने नजदीक के थाने से संपर्क कर सकते हैं.