पटना: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर बेतुका बयान दिया है. अखिलेश सिंह ने कहा कि मोहन भागवत जिस तरह से आरएसएस के लोगों को तीन-तीन बच्चे पैदा करने का संदेश दे रहे हैं, सबसे पहले मोहन भागवत को शादी कर लेना चाहिए.
मोहन भागवत पर अखिलेश सिंह का बेतुका बयान: अखिलेश प्रसाद सिंह से जब आरएसएस चीफ मोहन भागवत के तीन बच्चा पैदा करने की जनता को सलाह और भारत में घटती जनसंख्या दर पर व्यक्त की गई चिंता के बारे पूछा गया तो, उन्होंने बेतुका बयान दे डाला. मोहन भागवत पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने विवादित बयान दिया.
"पहले तो उनको शादी करने की सलाह देनी चाहिए. कम से कम वो बच्चा पैदा कर लें. आरएसएस के लोगों को फिर सलाह दें."- अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस
स्मार्ट मीटर पर क्या बोले अखिलेश सिंह?:वहीं अखिलेश सिंह से जब यह सवाल किया गया कि स्मार्ट मीटर को लेकर आप लोग पूरे बिहार में प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सदन के अंदर बिजली मंत्री कह रहे हैं कि स्मार्ट मीटर बहुत अच्छा है. इससे लोगों को काफी फायदा हो रहा है. बिजली की बचत हो रही है. इसको लेकर अखिलेश सिंह ने साफ-साफ कहा कि स्मार्ट मीटर भी अडानी का है और केंद्र सरकार अडानी को बचाने का काम कर रही है.
नीतीश पर साधा निशाना: अखिलेश सिंह ने कहा कि यही कारण है कि नीतीश कुमार भी स्मार्ट मीटर को लेकर कुछ नहीं बोलना चाह रहे हैं. यह लोग देश को पूंजीपति के हाथ में दे दिए हैं और पूंजीपति अपने हिसाब से देश को चला रहा है. आम जनता की परवाह इन लोगों को नहीं है. हम लोग स्मार्ट मीटर का विरोध तो कर रहे हैं, लेकिन इस विरोध के बावजूद सरकार मनमाने ढंग से गरीबों के घर में स्मार्ट मीटर लगा रही है. लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है जो की ठीक नहीं है. जनता ऐसे लोगों को समय आने पर जवाब देगी.
मोहन भागवत का बयान : बता दें कि रविवार 1 दिसंबर को नागपुर में आयोजित कठाले कुलसम्मेलन में जनसंख्या वृद्धि में गिरावट पर मोहन भागवत ने चिंता जतायी थी और उन्होंने कहा था कि अगर किसी समाज की जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज अपने आप नष्ट हो जाएगा. यहां 2.1 से मोहन भागवत का मतलब जनसंख्या प्रजनन दर से था. उन्होने कहा था कि वो समाज तब नष्ट हो जाता है, जब कोई संकट की स्थिति आती है, कई भाषाएं और समाज नष्ट हो गए हैं. जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें
'कितने बच्चे रखेंगे इसकी हमें आजादी', तीन बच्चों वाले मोहन भागवत के बयान पर बोले संतोष सुमन
'जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे गई तो समाज...', आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का दावा