रोहतास: चेनारी थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों से पुलिस ने हथियार के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सासाराम एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि कैमूर पुलिस की सूचना पर रोहतास एटीएस की टीम और विभिन्न थानों की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर अलग-अलग जगह से हथियार के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद की गई है.
आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि ये गिरफ्तारी पुलिस ने चेनारी थाना क्षेत्र के जोगिया और मगजपूरा गांव से की है. एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने पूरे मामले की पुष्टि की है. साथ ही अभी मामले की छानबीन सहित दबोचे गए लोगों की निशानदेही पर छापेमारी जारी है. दूसरी ओर दबोचे गए लोगों का आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी है.
पढ़ें: यहां 'मुर्दे' भी हैं मनरेगा मजदूर, एक साल पहले मरे हुए लोग अभी भी खोद रहे हैं तालाब
चार बड़े हथियार बरामद
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार लोगों में श्याम सुंदर, कृष्णा बिंद, सहदेव बिंद, मोहन बिंद और रवि बिंद शामिल है. इनके पास से दो देसी राइफल, एक देसी बंदूक, एक देसी कट्टा 9 बारह बोर के जिंदा कारतूस सहित एक 7.62 बोर की गोली बरामद की गई है. वहीं, बरामद हथियारों में चार बड़े हथियार हैं.
अपराधियों से पूछताछ
पकड़े गए सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. जाहिर है पुलिस की इस कामयाबी के बाद रोहतास में बढ़ रहे लागतार अपराध के ग्राफ में गिरावट जरुर आएगी. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है.