ETV Bharat / state

वारदात को अंजाम देने से पहले ही हथियारों के साथ पकड़े गए कैमूर पहाड़ी के दहशतगर्द - rohtas police

बिहार पंचायत चुनाव से पहले एसएसबी जवानों की मदद से रोहतास पुलिस ने भारी मात्रा में हथियारों के साथ दो दहशतगर्दों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों का क्रिमिनल बैकग्राउंड भी बताया जाता है. पढ़ें पूरी खबर...

raw
raw
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 3:54 PM IST

रोहतासः बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) से पहले ही प्रशासन अलर्ट दिख रहा है. सुरक्षा और अनहोनी के मद्देनजर पुलिस टीम बनाकर छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में रोहतास के पहाड़ी इलाकों में जिला पुलिस और एसएसबी के जवानों (SSB Force) ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में हथियार के साथ 2 दहशतगर्द को गिरफ्तार (Two Criminals Arrested) किया है.

इसे भी पढ़ें- Katihar Crime News: शातिर अपराधी को दो पिस्टल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस टीम ने 2 राइफल, एक देसी कट्टा समेत 28 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. मामले की जानकारी देते हुए जिले के एसपी आशीष भारती ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में हथियारों से लैश होकर अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.

देखें वीडियो

गुप्त सूचना के बाद ही जिले की पुलिस और एसएसबी जवानों की एक टीम बनाई और पहाड़ी इलाकों में संभावित स्थानों में छापेमारी शुरू कर दी गई. इस अभियान की विशेष टीम का नेतृत्व सहायक समादेष्टा एसएसबी व डेहरी एसडीपीओ कर रहे थे. टीम ने तियरा कला के सौन डीला इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर दो अपराधियों को धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: चेक पर हस्ताक्षर नहीं किए मुखिया जी तो पटक-पटक कर मारा

"पंचायत चुनाव के मद्देनजर रोहतास पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. वहीं एसएसबी सहित अन्य जवानों के समन्वय से क्राइम कंट्रोल को लेकर काम किया जा रहा है. इसी क्रम में खतरनाक मंसूबे से अपराधियों के एकजुट होने की सूचना मिली, जिसके बाद हमने उसे गंभीरता से लिया. फिर कार्रवाई करते हुए विशंभर यादव और शिवनाथ पासवान को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इन अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इनका आपराधिक इतिहास को भी पुलिस खंगाल रही है."- आशीष भारती, एसपी, रोहतास

गिरफ्तार दोनों अपराधी कैमूर पहाड़ी के तियरा खुर्द के निवासी है. बताया जा रहा कि पुलिस के हत्थे चढ़े इन अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं एसपी आशीष भारती ने सभी थानाध्यक्षों को फरार और वारंटियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया है.

रोहतासः बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) से पहले ही प्रशासन अलर्ट दिख रहा है. सुरक्षा और अनहोनी के मद्देनजर पुलिस टीम बनाकर छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में रोहतास के पहाड़ी इलाकों में जिला पुलिस और एसएसबी के जवानों (SSB Force) ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में हथियार के साथ 2 दहशतगर्द को गिरफ्तार (Two Criminals Arrested) किया है.

इसे भी पढ़ें- Katihar Crime News: शातिर अपराधी को दो पिस्टल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस टीम ने 2 राइफल, एक देसी कट्टा समेत 28 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. मामले की जानकारी देते हुए जिले के एसपी आशीष भारती ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में हथियारों से लैश होकर अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.

देखें वीडियो

गुप्त सूचना के बाद ही जिले की पुलिस और एसएसबी जवानों की एक टीम बनाई और पहाड़ी इलाकों में संभावित स्थानों में छापेमारी शुरू कर दी गई. इस अभियान की विशेष टीम का नेतृत्व सहायक समादेष्टा एसएसबी व डेहरी एसडीपीओ कर रहे थे. टीम ने तियरा कला के सौन डीला इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर दो अपराधियों को धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: चेक पर हस्ताक्षर नहीं किए मुखिया जी तो पटक-पटक कर मारा

"पंचायत चुनाव के मद्देनजर रोहतास पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. वहीं एसएसबी सहित अन्य जवानों के समन्वय से क्राइम कंट्रोल को लेकर काम किया जा रहा है. इसी क्रम में खतरनाक मंसूबे से अपराधियों के एकजुट होने की सूचना मिली, जिसके बाद हमने उसे गंभीरता से लिया. फिर कार्रवाई करते हुए विशंभर यादव और शिवनाथ पासवान को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इन अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इनका आपराधिक इतिहास को भी पुलिस खंगाल रही है."- आशीष भारती, एसपी, रोहतास

गिरफ्तार दोनों अपराधी कैमूर पहाड़ी के तियरा खुर्द के निवासी है. बताया जा रहा कि पुलिस के हत्थे चढ़े इन अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं एसपी आशीष भारती ने सभी थानाध्यक्षों को फरार और वारंटियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.