रोहतास: रोहतास के डेहरी की बेटी नंदिनी सोनी ने एसएससी की परीक्षा में 671 रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है. इससे उत्साहित शहर के लोगों ने इस बेटी को सम्मानित भी किया है. नंदीनी की इस उपलब्धि से घर परिवार और इलाके में खुशी की लहर है. बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें- बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी
बता दें कि डेहरी शहर के चौधरी मोहल्ले के रहने वाली नंदिनी सोनी गोपाल प्रसाद की बेटी है और वह बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है. नंदनी की माने तो एसएससी के एग्जाम में उसे 671 रैंक हासिल हुए है आगे उसका सपना है कि वह क्रैक करके ऑडिट ऑफिसर बने. वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और सेल्फ स्टडी को देती हैं. नंदनी ने कहा कि आजकल यूट्यूब और सोशल प्लेटफॉर्म से भी ऑनलाइन क्लासेज कर छात्राएं अपने मंजिल को पा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- BSEB 12th Result 2021: इंटर परीक्षा परिणाम में सारण के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम
वहीं, स्वर्णकार समाज के सुनील शरद कहते हैं कि उन लोगों के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि नंदनी ने बेटियों का मान बढ़ाया है. वह आगे चलकर आसमान की बुलंदियों को छुए यही हम सब के अरमान हैं खासकर बिहार का नाम रौशन करें. परिवार के लोगों के अलावा ग्रामीणों में भी खुशी है. वह अपने क्षेत्र के छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है. वहीं, प्रखंड क्षेत्र में रहने वाले कई छात्र और छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है.