ETV Bharat / state

'हिम्मत है तो कर दिखाएं ये काम', RJD विधायक फतेह बहादुर को उपेंद्र कुशवाहा के नेता की चुनौती - Rohtas NEWS

Fateh Bahadur: देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरजेडी विधायक फतेह बहादुर पर हमला जारी है. उपेंद्र कुशवाहा के नेता रिंकु सोनी ने फतेह बहादुर को चैलेंज करते हुए कहा कि जो बयान मंदिर के संदर्भ में देते हैं, वैसा ही मस्जिद के संदर्भ में देकर दिखाएं.

फतेह बहादुर पर RLJD का हमला
फतेह बहादुर पर RLJD का हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 6:35 PM IST

फतेह बहादुर पर RLJD का हमला

रोहतास: बिहार के रोहतास में डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर लगातार इन दिनों सुर्खियों में है. दअरसल राजद विधायक हिन्दुओं के आस्था पर चोट करते हुए देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. ऐसे में आरएलजेडी नेता व एनडीए के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकु सोनी ने विधायक पर जमकर निशाना साधा है.

फतेह बहादुर पर RLJD का हमला: दअरसल आरएलजेडी नेता में कहा कि राजद विधायक सिर्फ और सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लिए हिंदुओं की देवी देवताओं का अपमान कर रहे हैं. सनातन धर्म को टारगेट कर रहे हैं. एक खास समुदाय को सिर्फ खुश करने के लिए उलूल जुलूल बयान दे रहे हैं.

"वो कहते हैं अयोध्या में राम मन्दिर की जगह विद्यालय और अस्पताल बने. मेरा उन्हें चैलेंज है कि उनमें हिम्मत है तो यह बोल कर दिखाएं कि मस्जिद की जगह भी विद्यालय और अस्पताल बने. मंदिर में पूजा पाठ करना अगर व्यर्थ है तो यह भी बोलें कि मस्जिद में भी इबादत करना व्यर्थ है."- रिंकु सोनी, आरएलजेडी नेता

'एक खास वर्ग का राजनीतिक माइलेज लेने की कोशिश': वहीं उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय विधायक को अपने खुद के विधानसभा क्षेत्र को पहले देखना चाहिए. क्योंकि उन्होंने जो चुनाव के पूर्व जनता से वादा किया था एक भी वादा पूरा नहीं किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें तो विकास से कोई मतलब ही नहीं है. सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए और एक खास वर्ग का राजनीतिक माइलेज मिले इस कारण राजद विधायक उल्टा पुल्टा बयान दे रहे हैं.

'इस बार जनता सिखाएगी सबक': रिंकु सोनी ने आगे कहा कि आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में डेहरी की जनता ने उन्हें साफ तौर पर सबक सिखाने का मन बना लिया है. परिणाम उन्हें भुगतने पड़ेंगे. गौरतलब है कि राजद विधायक के द्वारा देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद वह विरोधियों के निशाने पर हैं. राजधानी पटना में हिंदू शिव भवानी सेवा ने पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाकर विधायक फतेह बहादुर की जीभ काटकर लाने वाले को दस लाख रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की है.

पढ़ें-बिहार के RJD विधायक फतेह बहादुर के फिर बिगड़े बोल, अब मां सरस्वती का किया अपमान

फतेह बहादुर पर RLJD का हमला

रोहतास: बिहार के रोहतास में डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर लगातार इन दिनों सुर्खियों में है. दअरसल राजद विधायक हिन्दुओं के आस्था पर चोट करते हुए देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. ऐसे में आरएलजेडी नेता व एनडीए के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकु सोनी ने विधायक पर जमकर निशाना साधा है.

फतेह बहादुर पर RLJD का हमला: दअरसल आरएलजेडी नेता में कहा कि राजद विधायक सिर्फ और सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लिए हिंदुओं की देवी देवताओं का अपमान कर रहे हैं. सनातन धर्म को टारगेट कर रहे हैं. एक खास समुदाय को सिर्फ खुश करने के लिए उलूल जुलूल बयान दे रहे हैं.

"वो कहते हैं अयोध्या में राम मन्दिर की जगह विद्यालय और अस्पताल बने. मेरा उन्हें चैलेंज है कि उनमें हिम्मत है तो यह बोल कर दिखाएं कि मस्जिद की जगह भी विद्यालय और अस्पताल बने. मंदिर में पूजा पाठ करना अगर व्यर्थ है तो यह भी बोलें कि मस्जिद में भी इबादत करना व्यर्थ है."- रिंकु सोनी, आरएलजेडी नेता

'एक खास वर्ग का राजनीतिक माइलेज लेने की कोशिश': वहीं उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय विधायक को अपने खुद के विधानसभा क्षेत्र को पहले देखना चाहिए. क्योंकि उन्होंने जो चुनाव के पूर्व जनता से वादा किया था एक भी वादा पूरा नहीं किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें तो विकास से कोई मतलब ही नहीं है. सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए और एक खास वर्ग का राजनीतिक माइलेज मिले इस कारण राजद विधायक उल्टा पुल्टा बयान दे रहे हैं.

'इस बार जनता सिखाएगी सबक': रिंकु सोनी ने आगे कहा कि आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में डेहरी की जनता ने उन्हें साफ तौर पर सबक सिखाने का मन बना लिया है. परिणाम उन्हें भुगतने पड़ेंगे. गौरतलब है कि राजद विधायक के द्वारा देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद वह विरोधियों के निशाने पर हैं. राजधानी पटना में हिंदू शिव भवानी सेवा ने पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाकर विधायक फतेह बहादुर की जीभ काटकर लाने वाले को दस लाख रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की है.

पढ़ें-बिहार के RJD विधायक फतेह बहादुर के फिर बिगड़े बोल, अब मां सरस्वती का किया अपमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.