रोहतास: जिले के काराकाट से राजद विधायक संजय कुमार सिंह उर्फ संजय यादव के पहल पर तुतला धाम के सौंदर्यीकरण, शेड निर्माण एवं अतिथि गृह निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों के लिए राजद के तीन विधान पार्षदों ने 45 लाख रुपए आवंटित किए हैं. इसके बाद से वहां के लोगों में खुशी की लहर है.
राबड़ी देवी ने की शुरुआत
दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने एमएलसी मद से तुतला धाम को पर्यटन स्थल बनाने के लिए 15 लाख रुपए देकर शुरुआत की तो राजद के नवनिर्वाचित विधान पार्षद फारुख शेख और सुनील कुमार सिंह ने भी 15-15 लाख रुपये आवंटित कर दिए हैं. एमएलसी सुनील कुमार सिंह वर्तमान में बिस्कोमान के चेयरमैन भी हैं. इस घोषणा के बाद क्षेत्रवासियों में उत्सव का माहौल है.
सौगात देने का किया था वादा
बता दें कि कि पिछले दिनों तुतला धाम भ्रमण पर आए काराकाट विधायक संजय कुमार सिंह ने तिलौथू प्रखंडवासियों को सौगात देने का वादा किया था. वे अपने वादे के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी एवं अपने पार्टी के अन्य एमएलसी से आग्रह किया. जिसमें राबड़ी देवी सहित तीन लोगों ने 15-15 लाख रुपये दिये हैं. इस राशि का उपयोग तुतला भवानी परिसर के विकास में किया जाएगा .
वहीं, घोषणा के बाद तुतला धाम विकास समिति के अध्यक्ष गुरुचरण यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी विधान पार्षद फारुख शेख, सुनील कुमार सिंह, एवं काराकाट विधायक संजय यादव को पूरे क्षेत्र के जनता और माता के भक्तों के तरफ से धन्यवाद दिया है.