रोहतास: देशभर में ऑनलाइन सेल के खिलाफ महायुद्ध छिड़ा हुआ है. इसी कड़ी में बुधवार को रोहतास में भी ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान लोगों ने सरकार से ऑनलाइन मार्केटिंग वाली कंपनियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की.
खुदरा व्यवसायियों ने ऑनलाइन शॉपिंग का किया विरोध
दरअसल, डेहरी के थाना चौक पर खुदरा व्यवसायियों ने एक सुर में ऑनलाइन शॉपिंग का विरोध किया और सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप की मानें तो इससे उनकी दुकानदारी पर सीधा असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि एक तो सरकार की नीतियों से पहले ही बाजार में मंदी छाई हुई है और ऊपर से ऑनलाइन शॉपिंग ने व्यवसायियों का बुरा हाल कर दिया है.
ऑनलाइन सेल से खुदरा दुकानदार हो रहे प्रभावित
अन्य दुकानदारों ने कहा कि ऑनलाइन सेल से खासकर छोटे-छोटे खुदरा दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं. दुकानदारों के मुताबिक इससे उनकी रोजी-रोटी पर आफत की स्थिति बन गई है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना पड़ेगा.