ETV Bharat / state

Rohtas Crime : शौच को जा रही नाबालिग को जबरन खंडहरनुमा मकान में ले गया, फिर बनाया हवस का शिकार - ईटीवी भारत बिहार

Rohtas News रोहतास में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

rohtas Etv Bharat
rohtas Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 8:56 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में महिलाओं व बच्चियों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के दरिहट इलाके का है. जहां एक गांव में युवक ने नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. वहीं सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें - Rape In Rohtas: चिप्स का लालच देकर 4 साल की बच्ची को छत पर बुलाया, फिर मकान मालिक के बेटे ने की दरिंदगी

घटना के बारे में बताया जाता है कि एक मजदूर की नाबालिग पुत्री शौच के लिए गांव के बाहर बगीचे तरफ गई थी. उसी दौरान गांव के ही रहने वाला एक युवक नाबालिक बच्ची को जबरन उठाकर एक खंडहरनुमा मकान में ले गया, और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर दल बल के साथ पहुंचे दरिहट थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास : वहीं इस मामले पर रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी युवक पर पूर्व में भी कई कांड दर्ज है. कुछ माह पूर्व सीओ अनामिका कुमारी के द्वारा पडुहार में बालू के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान उसके द्वारा अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार व पथराव दिया गया था. जिस मामले में भी वह अभियुक्त है. फिलहाल दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

''दुष्कर्म मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया है, डेहरी महिला थाना के अधिकारी ने किशोरी का बयान दर्ज किया. महिला अधिकारी पीड़ित किशोरी का मेडिकल जांच व कोर्ट में बयान दर्ज करायेगी. आरोपित युवक का इतिहास रहा है. दरिहट थाना कांड संख्या 58/23 में 15 जनवरी 2022 को आरोपित पर पुलिस पर हमला करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.''- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

रोहतास : बिहार के रोहतास में महिलाओं व बच्चियों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के दरिहट इलाके का है. जहां एक गांव में युवक ने नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. वहीं सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें - Rape In Rohtas: चिप्स का लालच देकर 4 साल की बच्ची को छत पर बुलाया, फिर मकान मालिक के बेटे ने की दरिंदगी

घटना के बारे में बताया जाता है कि एक मजदूर की नाबालिग पुत्री शौच के लिए गांव के बाहर बगीचे तरफ गई थी. उसी दौरान गांव के ही रहने वाला एक युवक नाबालिक बच्ची को जबरन उठाकर एक खंडहरनुमा मकान में ले गया, और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर दल बल के साथ पहुंचे दरिहट थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास : वहीं इस मामले पर रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी युवक पर पूर्व में भी कई कांड दर्ज है. कुछ माह पूर्व सीओ अनामिका कुमारी के द्वारा पडुहार में बालू के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान उसके द्वारा अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार व पथराव दिया गया था. जिस मामले में भी वह अभियुक्त है. फिलहाल दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

''दुष्कर्म मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया है, डेहरी महिला थाना के अधिकारी ने किशोरी का बयान दर्ज किया. महिला अधिकारी पीड़ित किशोरी का मेडिकल जांच व कोर्ट में बयान दर्ज करायेगी. आरोपित युवक का इतिहास रहा है. दरिहट थाना कांड संख्या 58/23 में 15 जनवरी 2022 को आरोपित पर पुलिस पर हमला करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.''- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.