रोहतास: बिहार के रोहतास में अवैध क्लीनिक का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है. ऐसे में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे फर्जी क्लीनिक के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है. डेहरी इलाके के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे एक फर्जी क्लीनिक को सील कर दिया है. जिसके बाद फर्जी क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया. वहीं प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद कई क्लीनिक संचालक क्लीनिक बंद कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: Rohtas News: डेहरी में 2500 रुपए लेकर भ्रूण जांच का चल रहा था खेल, एक केंद्र सील
जनता हॉस्पिटल पर छापेमारी: डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार में डीएवी के नजदीक फर्जी रूप से चल रहे जनता हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि संचालक के द्वारा किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित कागजात नहीं दिखाया गया. वहीं अस्पताल में अवैध तरीके से महिलाओं का प्रसव व सिजेरियन भी कराया जाता था.
"इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार में डीएवी के नजदीक फर्जी रूप से चल रहे जनता हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. जांच के उपरांत संचालक के द्वारा किसी भी तरह के कोई भी निबंधित दस्तावेज प्रस्तुत की गई और न ही कोई चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ मौजूद थे." -अनामिका कुमारी, सीओ, डेहरी
क्लीनिक बंद कर संचालक फरार: सीओ ने बताया कि जनता हॉस्पिटल के गेट पर ही लगे होर्डिंग में प्रसव व स्त्री रोग जनरल फिजिशियन हड्डी रोग, दन्त रोग आदि के सम्बंधित इलाज की व्यवस्था होने की बात कही गई है. जांच के उपरांत संचालक के द्वारा किसी भी तरह के कोई भी निबंधित दस्तावेज प्रस्तुत की गई और न ही कोई चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ मौजूद थे.
अनुमंडल क्षेत्र में छापेमारी से हड़कंप: गौरतलब है कि विगत दिनों पहले डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान के दौरान तिलौथू इलाके में भी अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ छापेमारी के दौरान 25 सौ रुपए लेकर भ्रूण जांच करने के आरोप में अंजलि डायग्नोसिस सेंटर को सील किया गया था जिसके बाद अनुमंडल क्षेत्र में छापेमारी अभियान के बाद एक बार फिर हड़कंप मचा है.