रोहतास: अवैध बालू डम्पिंग के कारोबार पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने एनएच-2 के पास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. अचानक प्रशासनिक कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया.
बता दें कि सासाराम एसडीएम मनोज कुमार और एएसपी अरविंद प्रताप के नेतृत्व में मुफ्फसिल इलाके के लेरुआ और कंचनपुर में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें डंप किए गए लगभग तीन सौ हाईवा लदे बालू को जब्त किया गया. जिसकी कीमत लाखो में बताया जा रहा है. इस दौरान खनन विभाग की टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था.
"पिछले कई दिनों से इलाके में अवैध बालू डम्पिंग की शिकायत मिल रही थी. इसी के मद्देनजर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है. अवैध भंडारण किए गए लगभग 300 हाईवा बालू को जब्त किया गया है. साथ ही जिन जमीनों पर अवैध बालू का स्टॉक किया गया है. उन सभी जमीन मालिकों का इतिहास खंगाला जा रहा है. उन पर भी मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ताकि अवैध बालू डंपिंग करने वालों पर नकेल कसा जा सके."- मनोज कुमार, एसडीएम