रोहतास: जिले के दावथ प्रखंड की एक छात्रा ने 442 अंक लाकर इंटरमीडिएट कला संकाय में पूरे जिले में टॉप किया है. उसके माता-पिता अपनी बेटी की इस सफलता से काफी खुश हैं. वहीं, वो आईएएस बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहती है.
रोहतास जिले के दावथ प्रखंड की छात्रा पूजा ने कला संकाय में पूरे जिला टॉप किया है. पूजा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 442 अंक लाकर रोहतास जिले में टॉप रैंक हासिल किया है. पूरा गांव पूजा की इस सफलता के लिए उसके घर बधाई देने के लिए पहुंच रहा है. उसकी इस कामयाबी से पूरा रोहतास जिला गौरवान्वित है.
'माता-पिता और गुरुजनों का था आशीर्वाद'
पूजा ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद को बताया. उसने कहा कि इस परीक्षा को लेकर बहुत मेहनत की थी. घर में ही किताब पर विशेष ध्यान दिया और उसके बाद परीक्षा की पूरी तैयारी की. साथ ही माता-पिता भी मेरी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे रहे थे. इसी मेहनत और लगन के वजह से जिला में टांप कर सकी हूं.