ETV Bharat / state

रोहतास: अवैध शराब के नेक्सस का भंडाफोड़, शराब की बड़ी खेप के साथ लग्जरी कार बरामद

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:52 AM IST

रोहतास में पुलिस ने अवैध शराब के बड़े नेक्सस का भंडाफोड़ किया है. साथ ही शराब माफिया सहित तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है.

rohtas
rohtas

रोहतासः जिले में सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के बड़े नेक्सेस का भंडाफोड़ किया है. वहीं, अवैध शराब के नेक्सेस में शामिल शराब माफिया सहित तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही छापेमारी के दौरान अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ एक ट्रक और 4 लग्जरी कार और एक पल्सर बाईक भी बरामद की गई है.

अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त
दरसल, एसपी के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने डेहरी इलाके के कोल डिपो स्थित भेड़िया निवासी राजू यादव पिता भूली यादव के ईट और करकट के सेड नुमा और घेराबंदी किये स्थल में छापेमारी कर भारी मात्रा में ट्रक पर लदे शराब को जब्त किया. जब्त शराब की कीमत लाखों में बताई जाती है.

अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त

यह भी पढ़ेः HC का आदेश- 30 दिनों में शराबबंदी में पकड़ी गईं गाड़ियों पर हो कार्रवाई

52 लीटर विदेशी शराब बरामद
एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब से लदे ट्रक के अलावा पुलिस ने एक बोलेरो, 2 अल्टो कार 1 चभरलेट कंपनी का कार और 1 काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त किया है. जब्त ट्रक से 52 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोग शहर के बारह पत्थर मुहल्ला वार्ड नंबर 35 के निवासी रंजन साह, निलेश कुमार और मनीष कुमार मिश्रा बताए जा रहे हैं.

रोहतासः जिले में सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के बड़े नेक्सेस का भंडाफोड़ किया है. वहीं, अवैध शराब के नेक्सेस में शामिल शराब माफिया सहित तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही छापेमारी के दौरान अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ एक ट्रक और 4 लग्जरी कार और एक पल्सर बाईक भी बरामद की गई है.

अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त
दरसल, एसपी के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने डेहरी इलाके के कोल डिपो स्थित भेड़िया निवासी राजू यादव पिता भूली यादव के ईट और करकट के सेड नुमा और घेराबंदी किये स्थल में छापेमारी कर भारी मात्रा में ट्रक पर लदे शराब को जब्त किया. जब्त शराब की कीमत लाखों में बताई जाती है.

अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त

यह भी पढ़ेः HC का आदेश- 30 दिनों में शराबबंदी में पकड़ी गईं गाड़ियों पर हो कार्रवाई

52 लीटर विदेशी शराब बरामद
एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब से लदे ट्रक के अलावा पुलिस ने एक बोलेरो, 2 अल्टो कार 1 चभरलेट कंपनी का कार और 1 काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त किया है. जब्त ट्रक से 52 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोग शहर के बारह पत्थर मुहल्ला वार्ड नंबर 35 के निवासी रंजन साह, निलेश कुमार और मनीष कुमार मिश्रा बताए जा रहे हैं.

Intro:Desk bihar
Report _ravi kumar ssm
Slug _
Bh_roh_04_wine_raid_bh10023

Summarry- रोहतास में पुलिस ने अवैध शराब के बड़े नेक्सस का भांडाफोड़ किया है साथ ही शराब माफिया सहित तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है वही ट्रक से लदे शराब की बड़ी खेप भी बरामद हुई है छापेमारी के दौरान चार लग्जरी कार के अलावे बाइक भी बरामद हुआ है

इंट्रो - रोहतास पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाई के तहत अवैध शराब के बड़े नेक्सेस का भंडाफोड़ किया है वही अवैध शराब के नेक्सेस में शामिल शराब माफिया सहित तीन धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है साथ ही छापेमारी के दौरान अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ एक ट्रक व 4 लग्ज़री कार व एक पल्सर बाईक भी बरामद किया है

Body:दरसल SP के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने डेहरी इलाके के कोल डिपो स्थित भेड़िया निवासी राजू यादव पिता भूली यादव के ईट व करकट के सेड नुमा एवं घेराबंदी किये स्थल में छापेमारी कर भारी मात्रा में ट्रक पर लदे शराब को जप्त किया.जप्त शराब की कीमत लाखों में बताई जाती है.
रोहतास SP सत्यवीर सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब लदे ट्रक यूपी 84 टी 0336 के अलावे पुलिस ने एक बोलेरो जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 26 एस 5467 , दो अल्टो कार बीआर 24 एक्स 4870 व यू पी 50 वाई 0069, एक चभरलेट कंपनी का कार संख्या डी एल 9 सी टी 4656 व बिना नंबर लिखा एक काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल भी जप्त किया है.जप्त ट्रक से 12224 • 52 लीटर विदेशी शराब पुलिस द्वारा बरामद की गई है. छापेमारी के दौरान तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार लोगो मे शहर के बारह पत्थर मुहल्ला वार्ड नंबर 35 निवासी रंजन साह, निलेश कुमार व मनीष कुमार मिश्रा बताए जाते हैं.
Conclusion:विदित हो कि पूर्व में भी कोल डिपो व न्यू डिलिया क्षेत्र से हजारों लीटर अवैध शराब ट्रकों व अन्य वाहनों के साथ पकड़े जा चुके हैं. पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के बावजूद इस धंधे में लगे लोगों के ऊपर कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है.
बाईट - सत्यवीर सिंह एसपी रोहतास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.