रोहतास: कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन में प्रशासन काफी सख्त हो गया है. ऐसे में व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक कमेंट करना एक युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास
दरअसल रोहतास जिले के अमझोर इलाके में स्थित सरैया गांव से जगतेंदु कुमार नामक एक युवक को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसपर आरोप है कि उसने 'लाइव तिलौथू' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक कमेंट किया था, जिससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का खतरा था.
सोशल मीडिया पर फैला रहा था नफरत
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक जगतेंदु कुमार सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहता है और कोरोना वायरस को लेकर बाहर से आने वाले लोगों के संबंध में आपत्तिजनक कमेंट करता है. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हुए लॉकडॉउन के बाद जिला प्रशासन द्वारा फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने पिछले दिनों लोगों से अपील की थी कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न डालें.