ETV Bharat / state

रोहतास: RTPS काउंटर पर इंटरनेट की सुविधा बेहतर नहीं, लाइन में घंटों खड़े रहते हैं लोग - People rush at Rohtas RTPS counter

सिस्टम के सुचारू रूप से नहीं काम करने का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. एक तरफ जहां इंटरनेट की दुहाई देकर कर्मी काम से बचते हैं. तो वहीं, कर्मचारियों की कमी भी लोगों को खल रही है.

rohtas
आरटीपीएस काउंटर
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 12:49 PM IST

रोहतासः जिला मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय में बने आरटीपीएस काउंटर का हाल इन दिनों बद से बदतर है. आरटीपीएस काउंटर पर सिस्टम के सही से काम नहीं करने की वजह से सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

rohtas
लाइन में खड़े लोग

बेहतर सुविधा मौजूद नहीं
सासाराम के प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर इन दिनों इंटरनेट की बेहतर सुविधा नहीं मिलने से यहां के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है तो दूसरी तरफ आज भी कई ऐसे सरकारी कार्यालय मौजूद है, जहां पर इंटरनेट की बेहतर सुविधा मौजूद नहीं है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियां होती है. वहीं, सरकार को भी हर दिन लाखों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

काम के बिना मायूस लौट रहे लोग
इंटरनेट की बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण आरटीपीएस काउंटर पर दाखिल खारिज का काम नहीं हो पा रहा है. ऐसे में आए दिन लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है. आरटीपीएस काउंटर पर कर्मियों की भारी कमी होने की वजह से भी काम प्रभावित होता है. बता दें कि आरटीपीएस काउंटर पर सैकड़ों की संख्या में रोजाना लोग आय,आवास और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन सिस्टम की खराबी से लोगों को मायूसी हाथ लगती है.

rohtas
असलम अंसारी, आईटी मैनेजर

ये भी पढ़ेंः कंटेंट चोरी मामला : प्रशांत किशोर की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई

'कई दिनों से इंटरनेट की सुविधा नहीं'
वहीं, इस संबंध में आईटी मैनेजर असलम अंसारी ने बताया कि कई दिनों से इंटरनेट की सुविधा न मिलने से दाखिल खारिज का काम अधूरा पड़ा है. देश में डिजिटल इंडिया की बात करना बेमानी से लगता है. आईटी मैनेजर ने बताया कि इसकी शिकायत भी कई बार वरीय अधिकारी से की जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई ठोस अमल नहीं हुआ है. ऐसे में सरकार के डिजिटल इंडिया पर भी सवाल खड़ा होना लाजमी है.

रोहतासः जिला मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय में बने आरटीपीएस काउंटर का हाल इन दिनों बद से बदतर है. आरटीपीएस काउंटर पर सिस्टम के सही से काम नहीं करने की वजह से सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

rohtas
लाइन में खड़े लोग

बेहतर सुविधा मौजूद नहीं
सासाराम के प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर इन दिनों इंटरनेट की बेहतर सुविधा नहीं मिलने से यहां के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है तो दूसरी तरफ आज भी कई ऐसे सरकारी कार्यालय मौजूद है, जहां पर इंटरनेट की बेहतर सुविधा मौजूद नहीं है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियां होती है. वहीं, सरकार को भी हर दिन लाखों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

काम के बिना मायूस लौट रहे लोग
इंटरनेट की बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण आरटीपीएस काउंटर पर दाखिल खारिज का काम नहीं हो पा रहा है. ऐसे में आए दिन लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है. आरटीपीएस काउंटर पर कर्मियों की भारी कमी होने की वजह से भी काम प्रभावित होता है. बता दें कि आरटीपीएस काउंटर पर सैकड़ों की संख्या में रोजाना लोग आय,आवास और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन सिस्टम की खराबी से लोगों को मायूसी हाथ लगती है.

rohtas
असलम अंसारी, आईटी मैनेजर

ये भी पढ़ेंः कंटेंट चोरी मामला : प्रशांत किशोर की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई

'कई दिनों से इंटरनेट की सुविधा नहीं'
वहीं, इस संबंध में आईटी मैनेजर असलम अंसारी ने बताया कि कई दिनों से इंटरनेट की सुविधा न मिलने से दाखिल खारिज का काम अधूरा पड़ा है. देश में डिजिटल इंडिया की बात करना बेमानी से लगता है. आईटी मैनेजर ने बताया कि इसकी शिकायत भी कई बार वरीय अधिकारी से की जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई ठोस अमल नहीं हुआ है. ऐसे में सरकार के डिजिटल इंडिया पर भी सवाल खड़ा होना लाजमी है.

Last Updated : Mar 12, 2020, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.