रोहतासः जिला मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय में बने आरटीपीएस काउंटर का हाल इन दिनों बद से बदतर है. आरटीपीएस काउंटर पर सिस्टम के सही से काम नहीं करने की वजह से सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.
बेहतर सुविधा मौजूद नहीं
सासाराम के प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर इन दिनों इंटरनेट की बेहतर सुविधा नहीं मिलने से यहां के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है तो दूसरी तरफ आज भी कई ऐसे सरकारी कार्यालय मौजूद है, जहां पर इंटरनेट की बेहतर सुविधा मौजूद नहीं है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियां होती है. वहीं, सरकार को भी हर दिन लाखों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है.
काम के बिना मायूस लौट रहे लोग
इंटरनेट की बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण आरटीपीएस काउंटर पर दाखिल खारिज का काम नहीं हो पा रहा है. ऐसे में आए दिन लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है. आरटीपीएस काउंटर पर कर्मियों की भारी कमी होने की वजह से भी काम प्रभावित होता है. बता दें कि आरटीपीएस काउंटर पर सैकड़ों की संख्या में रोजाना लोग आय,आवास और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन सिस्टम की खराबी से लोगों को मायूसी हाथ लगती है.
ये भी पढ़ेंः कंटेंट चोरी मामला : प्रशांत किशोर की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई
'कई दिनों से इंटरनेट की सुविधा नहीं'
वहीं, इस संबंध में आईटी मैनेजर असलम अंसारी ने बताया कि कई दिनों से इंटरनेट की सुविधा न मिलने से दाखिल खारिज का काम अधूरा पड़ा है. देश में डिजिटल इंडिया की बात करना बेमानी से लगता है. आईटी मैनेजर ने बताया कि इसकी शिकायत भी कई बार वरीय अधिकारी से की जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई ठोस अमल नहीं हुआ है. ऐसे में सरकार के डिजिटल इंडिया पर भी सवाल खड़ा होना लाजमी है.