ETV Bharat / state

पहाड़ी क्षेत्र में खनन के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, DM को सौंपा ज्ञापन - people submitted memorandum to DM

रोहतास जिले में सड़क की कटाई के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि सड़क कट जाने से उनकी समस्या बढ़ जाएगी. बच्चों को पढ़ने जाने के लिए 8 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी.

लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 9:41 PM IST

रोहतास: जिले में हो रहे खनन के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूटा. गुस्साए लोगों मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हो रहे खनन को रोकने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा. दरअसल, प्रशासन ने फाजिलपुर और गिजवाही गांव के पहाड़ी क्षेत्र में बने रास्ते को काटने का निर्णय लिया. जिसके बाद गांव वालों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया इलाके से सटे खनन क्षेत्र में कई गांव बसे हैं. जहां लगातार अवैध खनन हो रहा है. इस अवैध खनन के कारण प्रशासन पर कई बार सवालिया निशान भी लगते रहे हैं. वहीं, प्रशासन ने अवैध खनन को रोकने के लिए खनन क्षेत्र में बने रास्ते को काटने का फैसला किया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

आवेदन लेकर पहुंचे सैकड़ों लोग

बता दें कि सड़क की कटाई के खिलाफ तकरीबन चार गांवों के सैकड़ों ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि अगर प्रशासन ने रास्ता काट दिया तो गांव में जाने के लिए 8 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी. जिससे सबसे अधिक परेशानी बच्चों को होगी. साथ ही अन्य गांवों से संपर्क भी टूट जाएगा.

रोहतास: जिले में हो रहे खनन के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूटा. गुस्साए लोगों मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हो रहे खनन को रोकने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा. दरअसल, प्रशासन ने फाजिलपुर और गिजवाही गांव के पहाड़ी क्षेत्र में बने रास्ते को काटने का निर्णय लिया. जिसके बाद गांव वालों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया इलाके से सटे खनन क्षेत्र में कई गांव बसे हैं. जहां लगातार अवैध खनन हो रहा है. इस अवैध खनन के कारण प्रशासन पर कई बार सवालिया निशान भी लगते रहे हैं. वहीं, प्रशासन ने अवैध खनन को रोकने के लिए खनन क्षेत्र में बने रास्ते को काटने का फैसला किया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

आवेदन लेकर पहुंचे सैकड़ों लोग

बता दें कि सड़क की कटाई के खिलाफ तकरीबन चार गांवों के सैकड़ों ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि अगर प्रशासन ने रास्ता काट दिया तो गांव में जाने के लिए 8 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी. जिससे सबसे अधिक परेशानी बच्चों को होगी. साथ ही अन्य गांवों से संपर्क भी टूट जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.