रोहतास: बिहार के रोहतास में कोर्ट के निर्देश पर रोहतास उद्योग समूह के 813 आवासीय क्वार्टर्स को प्रशासन आज से खाली कराने का अभियान शुरू करेगी. ऐसे में क्वार्टर्स में रहने वाले लोगों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है कि वो जाए तो जाएं कहां. दरअसल डालमिया नगर आवासीय क्वार्टर्स के 813 आउटसाइडर्स क्वार्टर्स में रहने वाले लोगों को प्रशासन ने 6 दिसंबर तक खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. ऐसे में कुछ लोग अपने क्वार्टर्स को खाली तो जरूर कर रहे हैं लेकिन उनका दर्द और तकलीफ साफ तौर पर चेहरे पर झलक रहा है. उन्हें अब अपने बच्चो के भविष्य की चिंता भी सताने लगी है.
"डालमियानगर रोहतास उद्योग समूह की स्थापना हुई थी, तब से ही क्वार्टर में रह रहे हैं. ऐसे में बच्चे इसी क्वार्टर्स में रहकर बड़े हुए लेकिन क्वार्टर खाली करने के फरमान ने पीड़ा को बढ़ा दिया है. आखिर अब वह इस उम्र के पड़ाव में वो कहां जाएंगे और कैसे अब गुजर बसर होगा."-कमला देवी, स्थानीय
11 फेज में चलेगा क्वार्टर खाली करने का अभियान: रोहतास उद्योग के ऑफिशियल लिक्विडेटर के मुताबिक डालमिया नगर रोहतास उद्योग समूह के 813 आवासीय क्वार्टर्स को 11 फेज में खाली कराया जाएगा. इसके लिए नोटिस लगा दिया गया है. आज 7 दिसंबर से अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए पूरी तौर पर प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है. पूरे इलाके में क्वार्टर्स के बाहर नोटिस लागाया गया है.
ये भी पढ़ें