ETV Bharat / state

बेघर होने वाले डालमियानगर के लोगों का झलका दर्द, आशियाना छोड़ने की तकलीफ सुनकर भर आएंगी आंखें

Dalmianagar Residential Quarter : रोहतास के डालमियानगर में रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टरों को खाली कराने का काम आज से शुरू हो रहा है. क्वार्टर खाली कराने को लेकर लोगों में दर्द साफ झलक रहा है. आशियाना छोड़ने की तकलीफ को साझा करते हुए लोग भावुक हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

डालमियानगर क्वार्टर खाली कराने का काम
डालमियानगर क्वार्टर खाली कराने का काम
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 11:05 AM IST

डालमियानगर क्वार्टर खाली कर रहे लोग हुए भावुक

रोहतास: बिहार के रोहतास में कोर्ट के निर्देश पर रोहतास उद्योग समूह के 813 आवासीय क्वार्टर्स को प्रशासन आज से खाली कराने का अभियान शुरू करेगी. ऐसे में क्वार्टर्स में रहने वाले लोगों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है कि वो जाए तो जाएं कहां. दरअसल डालमिया नगर आवासीय क्वार्टर्स के 813 आउटसाइडर्स क्वार्टर्स में रहने वाले लोगों को प्रशासन ने 6 दिसंबर तक खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. ऐसे में कुछ लोग अपने क्वार्टर्स को खाली तो जरूर कर रहे हैं लेकिन उनका दर्द और तकलीफ साफ तौर पर चेहरे पर झलक रहा है. उन्हें अब अपने बच्चो के भविष्य की चिंता भी सताने लगी है.

"डालमियानगर रोहतास उद्योग समूह की स्थापना हुई थी, तब से ही क्वार्टर में रह रहे हैं. ऐसे में बच्चे इसी क्वार्टर्स में रहकर बड़े हुए लेकिन क्वार्टर खाली करने के फरमान ने पीड़ा को बढ़ा दिया है. आखिर अब वह इस उम्र के पड़ाव में वो कहां जाएंगे और कैसे अब गुजर बसर होगा."-कमला देवी, स्थानीय

11 फेज में चलेगा क्वार्टर खाली करने का अभियान: रोहतास उद्योग के ऑफिशियल लिक्विडेटर के मुताबिक डालमिया नगर रोहतास उद्योग समूह के 813 आवासीय क्वार्टर्स को 11 फेज में खाली कराया जाएगा. इसके लिए नोटिस लगा दिया गया है. आज 7 दिसंबर से अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए पूरी तौर पर प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है. पूरे इलाके में क्वार्टर्स के बाहर नोटिस लागाया गया है.

क्वार्टरों को खाली कराने का काम होगा शुरू
क्वार्टरों को खाली कराने का काम होगा शुरू
कभी एशिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री थी: कभी एशिया में औद्योगिक नगरी के नाम से रोहतास उद्योग समूह की पहचान थी. पेपर फैक्ट्री, सीमेंट फैक्ट्री, एस्बेस्टस फैक्ट्री, चीनी, वनस्पति तेल, रसायन सहित एक ही परिसर में 13 कारखाने और 17 चीजों के उत्पादन के साथ 40 साल तक इस क्षेत्र में रौनक बनी रही. हालांकि 1984 में डालमिया समूह के नाम से मशहूर 240 एकड़ क्षेत्र में पहले रोहतास उद्योग पुंज अचानक बदलाव आया. बिहार के उद्योग जगत में अंधेरा छा गया, इसके बाद लोग पलायन को मजबूर हो गए.
क्यों नहीं लग पाया उद्योग: वहीं 25 साल बंद रहने के बाद जब रोहतास उद्योग समूह की इस बंद पड़े कारखाने को रेलवे ने खरीदा तो लोगों में आस जगी. रेलवे ने यहां हाई एक्सल लोड वैगन कपलर और अन्य प्रकार के पुर्जों के निर्माण के लिए औद्योगिक परिसर का 22 नवंबर 2008 को शिलान्यास किया. वहीं इसके बाद भी यहां उद्योग लग नहीं पाया, ऐसे में यहां क्वार्टर्स में रह रहे लोगों के सामने अब क्वार्टर खाली करने का फरमान है.

ये भी पढ़ें

डालमियानगर के रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टर को खाली कराने का अभियान शुरू, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

DM-SP के फैसले पर टिकी है डालमियानगर क्वार्टर वासियों की नजर, लोगों को सता रहा बेघर होने का डर, जानें मामला

Bihar News: 'बरसात में मकड़ी का जाल नहीं हटाते, हम तो इंसान हैं..' डालमियानगर के लोगों का दर्द सुनिए..

डालमियानगर क्वार्टर खाली कर रहे लोग हुए भावुक

रोहतास: बिहार के रोहतास में कोर्ट के निर्देश पर रोहतास उद्योग समूह के 813 आवासीय क्वार्टर्स को प्रशासन आज से खाली कराने का अभियान शुरू करेगी. ऐसे में क्वार्टर्स में रहने वाले लोगों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है कि वो जाए तो जाएं कहां. दरअसल डालमिया नगर आवासीय क्वार्टर्स के 813 आउटसाइडर्स क्वार्टर्स में रहने वाले लोगों को प्रशासन ने 6 दिसंबर तक खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. ऐसे में कुछ लोग अपने क्वार्टर्स को खाली तो जरूर कर रहे हैं लेकिन उनका दर्द और तकलीफ साफ तौर पर चेहरे पर झलक रहा है. उन्हें अब अपने बच्चो के भविष्य की चिंता भी सताने लगी है.

"डालमियानगर रोहतास उद्योग समूह की स्थापना हुई थी, तब से ही क्वार्टर में रह रहे हैं. ऐसे में बच्चे इसी क्वार्टर्स में रहकर बड़े हुए लेकिन क्वार्टर खाली करने के फरमान ने पीड़ा को बढ़ा दिया है. आखिर अब वह इस उम्र के पड़ाव में वो कहां जाएंगे और कैसे अब गुजर बसर होगा."-कमला देवी, स्थानीय

11 फेज में चलेगा क्वार्टर खाली करने का अभियान: रोहतास उद्योग के ऑफिशियल लिक्विडेटर के मुताबिक डालमिया नगर रोहतास उद्योग समूह के 813 आवासीय क्वार्टर्स को 11 फेज में खाली कराया जाएगा. इसके लिए नोटिस लगा दिया गया है. आज 7 दिसंबर से अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए पूरी तौर पर प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है. पूरे इलाके में क्वार्टर्स के बाहर नोटिस लागाया गया है.

क्वार्टरों को खाली कराने का काम होगा शुरू
क्वार्टरों को खाली कराने का काम होगा शुरू
कभी एशिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री थी: कभी एशिया में औद्योगिक नगरी के नाम से रोहतास उद्योग समूह की पहचान थी. पेपर फैक्ट्री, सीमेंट फैक्ट्री, एस्बेस्टस फैक्ट्री, चीनी, वनस्पति तेल, रसायन सहित एक ही परिसर में 13 कारखाने और 17 चीजों के उत्पादन के साथ 40 साल तक इस क्षेत्र में रौनक बनी रही. हालांकि 1984 में डालमिया समूह के नाम से मशहूर 240 एकड़ क्षेत्र में पहले रोहतास उद्योग पुंज अचानक बदलाव आया. बिहार के उद्योग जगत में अंधेरा छा गया, इसके बाद लोग पलायन को मजबूर हो गए.
क्यों नहीं लग पाया उद्योग: वहीं 25 साल बंद रहने के बाद जब रोहतास उद्योग समूह की इस बंद पड़े कारखाने को रेलवे ने खरीदा तो लोगों में आस जगी. रेलवे ने यहां हाई एक्सल लोड वैगन कपलर और अन्य प्रकार के पुर्जों के निर्माण के लिए औद्योगिक परिसर का 22 नवंबर 2008 को शिलान्यास किया. वहीं इसके बाद भी यहां उद्योग लग नहीं पाया, ऐसे में यहां क्वार्टर्स में रह रहे लोगों के सामने अब क्वार्टर खाली करने का फरमान है.

ये भी पढ़ें

डालमियानगर के रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टर को खाली कराने का अभियान शुरू, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

DM-SP के फैसले पर टिकी है डालमियानगर क्वार्टर वासियों की नजर, लोगों को सता रहा बेघर होने का डर, जानें मामला

Bihar News: 'बरसात में मकड़ी का जाल नहीं हटाते, हम तो इंसान हैं..' डालमियानगर के लोगों का दर्द सुनिए..

Last Updated : Dec 7, 2023, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.