रोहतास: दिल्ली से सासाराम में कैंसर पीड़ित बालक के शव को लेकर (Five people of Sasaram died in accident) लौट रहे 5 लोगों की सड़क दुर्घटना में हो गई. हादसा यूपी के अकबरपुर के पास हुई है. जहां खड़ी डंपर से कार टकरा गई. सभी मृतक एक ही परिवार व रिश्तेदार हैं. घटना की सूचना मिलते ही सासाराम स्थित मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. मोची टोला जानी बाजार सासाराम में लोग ढांढस बढ़ाने के लिए काफी संख्या में पहुंचे हुए हैं.
ये भी पढ़ें : Accident in Sultanpur: यूपी में कार-डंपर से टकराई, सासाराम के पांच लोगों की दर्दनाक मौत
दिल्ली से आ रहे थे सासाराम: परिजन मनौउर हुसैन ने बताया कि मोची टोला जानी बाजार के मोहम्मद शमीम उर्फ बबलू के 5 वर्षीय कैंसर पीड़ित बालक मोहम्मद एहसान का शव लेकर कार से सासाराम लौट थे. तभी उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में कार और डंपर से टक्कर हो गई. मृतक बालक मोहम्मद एहसान की मां रुखसार प्रवीन, फुआ सहीना परवीन, फूफा गुड्डू तथा नानी जलीना परवीन के अलावे चालक शामिल है.
परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़: पीड़ित परिजन के घर मोची टोला जानी बाजार सासाराम में लोग ढांढस बढ़ाने के लिए काफी संख्या में पहुंचे हुए हैं. एक साथ 6 जनाजा निकलने से पीड़ित परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों की दहाड़ से पहुंचे लोगों भी अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं. मोची टोला जानी बाजार सासाराम में मातम छाया हुआ है.
"सलीम के पुत्र एहसान की तबीयत खराब चल रही थी. परिवार वाले उसे दिल्ली AIMS लेकर गए थे. जहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया. सभी लोग कार से सासाराम लौट रहे थे. उत्तर प्रदेस के अकबरपुर के पास खड़ी डंबर से कार टकरा गई." -मनौउर हुसैन, परिजन