रोहतास: बिहार के रोहतास में फूड पॉइजनिंग के चलते एक परिवार के 9 लोग बीमार हो गये (Food Poisoning in Rohtas) हैं. जिले के नोखा थाना क्षेत्र में सावन पूर्णिमा को लेकर घर में पुआ पकवान बन रही थी. घर के लोग पकवान खाये और खाने के बाद सभी लोगों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत है. जिसके बाद 4 महिला सहित पांच लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है. मामला हसनाडीह गांव का है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: मिड डे मील खाने से 2 दर्जन बच्चे बीमार, छात्रों की हालत खराब देख स्कूल छोड़ भागे शिक्षक
पुआ पकवान खाने से तबीयत खराब: बताया जाता है कि सावण पूर्णिमा के दिन घर में राखी का त्योहार पर पूआ-पकवान बनाया गया. परिवार के सारे लोग पकवान खाये और धीरे-धीरे घर के कुल 9 लोगों की तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद घर के आसपास मौजूद लोगों को बताया फिर आसपास के लोगों ने सभी लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि सभी लोगों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत है. उसके बाद मरीजों का इलाज किया गया. वहीं घर की गृहिणी ने बताया कि पकवान बनाते समय ही एहसास हो गया कि तेल ठीक नहीं है. उसके बावजूद भी परिवार के लोगों ने उसी तेल का पकवान खाया और सभी लोगों को सिर में तेज चक्कर, उल्टी और दस्त होना शुरु हो गया था.
ये भी पढ़ेंः बहन के ससुराल से बुलेट पर सवार होकर घर लौट रहा था शख्स, रास्ते में बदमाशों ने मारी गोली
नोखा पीएचसी के डॉक्टर सुमन ने बताया कि पकवान खाने के बाद लोगों का जब तबीयत खराब हुआ तब आसपास के लोगों ने मरीजों को अस्पताल में लाया. जिसके बाद इनलोगों का इलाज किया गया. अभी सारे लोगों का स्थिति नियंत्रण में हैं. जल्द ही अस्पताल से इन लोगों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.