रोहतास: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. ऐसे में चुनाव को देखते हुए रोहतास विधायक अपने क्षेत्र में लगातार सड़कों का शिलान्यास कर रहे हैं. इसी सिलसिले में विधानसभा के जेडीयू विधायक वशिष्ठ सिंह ने कोचस प्रखंड के शिवपुर यादव टोला में हनुमान मंदिर तक सड़क का शिलान्यास किया.
सड़क का किया गया शिलान्यास
ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के बाद से अभी तक इस सड़क को किसी नेता ने नहीं बनाया था. लेकिन अब हमारे गांव की सड़क विधायक के कारण पक्की हो जाएगी. जिससे गांव में आने जाने में काफी सहूलियत होगी. जाहिर है आने वाले कुछ महीनों में बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी विधायक अभी से ही अपने क्षेत्रों में हाजिरी लगाने में व्यस्त नजर आ रहे हैं.
107 सड़कों का हुआ निर्माण
विधायक ने कहा कि करगहर विधानसभा के अब कुछ ही गांव को छोड़कर बाकी गांव को पक्कीकरण कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि इन विधानसभा में एक भी गांव के लोग मिट्टी पर न चले. साथ ही कहा कि अब कोचस प्रखंड क्षेत्र में मात्र दो ही गांव बचे हैं. जहां की सड़क का निर्माण कराना है. अब तक 107 सड़कों का निर्माण हो चुका है और 72 सड़कों का मेन्टेनेंस का कार्य कराया जा रहा है.